Bhanupratappur News : विधायक ने सोनोग्राफी सेंटर का किया शुभारंभ, क्षेत्रवासियों.को मिलेगा लाभ

Bhanupratappur News : विधायक ने सोनोग्राफी सेंटर का किया शुभारंभ, क्षेत्रवासियों.को मिलेगा लाभ

Bhanupratappur News : विधायक ने सोनोग्राफी सेंटर का किया शुभारंभ, क्षेत्रवासियों.को मिलेगा लाभ

 

पहले दिन सीएससी में 09 मरीज का निशुल्क सोनोग्राफी किया गया

Bhanupratappur News : भानुप्रतापपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को स्थानीय विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी ने सोनोग्राफी सेवा का शुभारंभ किया गया। डॉ.अंकाक्षा गुप्ता के द्वारा 09 हितग्राहियों का निःशुल्क एवं सफल सोनोग्राफी किया गया।

Somvati Amavasya 2023 Date : कब है साल की पहली सोमवती अमावस्या? शुभ मुहूर्त में स्नान-दान से मिलेगा अक्षय पुण्य, पितर होंगे खुश

Bhanupratappur News : उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती मंडावी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भानुप्रतापपुर में सोनोग्राफी की सुविधा निश्चित लोगो के लिए कारगर साबित होगी, क्योंकि जब यह सुविधा नहीं थी, तब नागरिकों को जिला अस्पताल या प्राइवेट स्तर पर कराने पर मजबूर थे। इनके लिए गर्भवती माताओं को बार-बार दूरस्त आवागमन करने

से जच्चा एवं बच्चा सभी पर खतरा बना रहता था । तथा लोगों का समय एवं आर्थिक दोनों रूप से प्रभाव पडती थी परन्तु अब यह सुविधायें उपलब्ध होने से लागों को लाभ मिलेगा। सम्पूर्ण अस्पताल एवं स्पेसलाईज्ड थेरेपी सेन्टर का निरीक्षण किया गया एवं चिकित्सा विशेषज्ञ से परिचर्चा कर आवश्यक सुविधाओं में विस्तार एवं क्षेत्र की जनताओं को स्वास्थ्य सवाओं का समुचित लाभ प्रदाय करने कहा गया ।

https://jandhara24.com/news/141746/mini-goa-in-chhattisgarh/

डॉ. अविनाश खरें सीएमएचओ काकेर ने कहा कि शासन द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं का शत्प्रतिशत आमजनों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त स्वास्थ्य अमला एवं मैदानी (फन्टलाईन ) स्टॉफ मितानीन आदि के आपसी सहयोग से अपने क्षेत्र में मातृत्व मृत्यु एवं शिशु मृत्यु को कम करना है, एवं

संस्थागत प्रसव को बढ़ाना एवं बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर कार्य करेंगे। डॉ. ए. के. ध्रुव खण्ड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा संस्था में सोनोग्राफी की सुविधा प्रदान करने माननीय विधायक महोदया एवं जनप्रतिनिधिगण सभी का स्वास्थ्य परिवार भानुप्रतापपुर की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया गया।

इस अवसर पर सुनील बबला पाढी नगर पंचायत अध्यक्ष, बिरेन्द्र सिंह ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष, बृजबती मरकाम जनपद पंचायत अध्यक्ष, डॉ.अविनाश खरें सीएमएचओ कांकेर, डॉ. अखिलेश कुमार ध्रुव बीएमओ भानुप्रतापपुर, मितानीन कार्यक्रम से मितानीन प्रशिक्षक एवं मितानीन दीदी क्षेत्र के आये नागरिकजन एवं सोनोग्राफी हेतु उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU