Bhanupratappur latest news सशस्त्र सीमा बल केवटी ने वितरण किया प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन 

Bhanupratappur latest news

Bhanupratappur latest news सशस्त्र सीमा बल केवटी ने वितरण किया प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन 

 

 

Bhanupratappur latest news भानुप्रतापपुर। सशस्त्र सीमा बल की 33 वाहिनी केवटी नागरिक कल्याण सी.ओ.बी.तुमापाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया | इस दौरान सिलाई मशीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया। एवं प्रशिक्षित महिलाओं को महेंद्र कुमार ठाकुर,द्वितीय कमान अधिकारी के द्वारा  प्रमाण पत्र के अतिरिक्त सिलाई मशीन भी वितरित की गई |

सशस्त्र सीमा बल ने जानकारी देते हुए बताया कि 23. फरवरी से 23 मार्च तक 45 ग्रामीण छात्रों को ITI अंतागढ़ के माध्यम से करवाये जा रहे कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा23. फरवरी से 23 मार्च तके 40 ग्रामीण महिलाओं को ITI भानुप्रतापपुर के माध्यम से करवाये जा रहे सिलाई मशीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र श्री कार्यवाहक कमांडेंट 33 वाहिनी केवटी द्वारा वितरित किया गया । सिलाई मशीनप्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र के अतिरिक्त सिलाई मशीन भी वितरित की गई |

आज के कार्यक्रम के तहत वाहिनी की विभिन्न सी. ओ. बी. जैसे सी. ओ. बी. कोसरोंडा, तुमापाल तथा बर्रेबेडा के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गरीब और जरूरतमंद ग्रामीणों को सोलर स्ट्रीट लाइट तथा सोलर लैम्प इत्यादि का भी वितरण किया गया ।

इस अवसर पर मानव चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें 33 वाहिनी केवटीnडॉ धीरज कुमार, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) के द्वारा कार्यक्रम में आये ग्रामीणों का निःशुल्क उपचार एवंदवा वितरण किया गया ।

विदित हो कि सशस्त्र सीमा बल वर्तमान में भारत- नेपाल, भारत-भूटान के अलावा जम्मू- कश्मीर में आतंकवाद और छत्तीसगढ़ समेत बिहार व झारखण्ड में नक्सल उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाnरही है साथ ही 33 वाहिनी वर्ष 2016 से जिला उत्तर बस्तर कांकेर में “रावघाट रेलवे परियोजना” की सुरक्षा के अलावा नक्सल उन्मूलन / रक्षा सम्बन्धी कार्यो में छत्तीसगढ़ प्रशासन की मदद कर रही हैं। सशस्त्र सीमा बल आम जनता के दिल और दिमाग को जीतने के लिये सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं से जनता की मदद करती रही है ।

उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री महेंद्र कुमार ठाकुर, द्वितीय कमान अधिकारी कार्यवाहक कमांडेंट 33 वाहिनी केवटी द्वारा ग्रामीण जन को उनकी समस्यायों को लेकर संवोधित किया गया तथा युवाओं को सुरक्षा बलों में भर्ती हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा आपसी समन्वय पर जोर दिया |

Dantewada MLA Chaitram Atami बचेली पहुंचे दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी

 

इस अवसर पर आईटीआई अंतागढ़ के प्राचार्य  प्रतीक साहू, शिक्षण समन्वयक  निलेश वर्मा तथा आईटीआई भानुप्रतापपुर के प्रशिक्षण अधिकारी  किशोर राणा,  बनवारी राम, रविकान्त आदिल, देवेन्द्र कुलदीप, प्रशिक्षक सीमा साहू एवं वसंत देवगन तथा ग्राम पंचायत बौन्दनार के सरपंच  मनकू दरो,तुमापाल के  वीर सिंह दरो तथा ताड़ोकी के श्री धर्म सिंह गावड़े एवं 33 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल केवटी के अधिकारीगण तथा अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान भी मौजूद रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU