Bhanupratappur latest news प्रशासन व ठेकेदार के खिलाफ अधूरे सड़क को लेकर आमजनता सड़क पर जमकर प्रदर्शन

Bhanupratappur latest news

Bhanupratappur latest news लगभग एक घंटे मुख्य चौक पर किये चक्काजाम,वाहनों की लंबी कतार

 

 

Bhanupratappur latest news भानुप्रतापपुर। अधूरे सड़क को लेकर जनता में भारी आक्रोश देखने को मिला। नाराज प्रशासन व ठेकेदार के खिलाफ शुक्रवार को सड़क में उतरकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लगभग एक घंटे मुख्य चौक पर चक्काजाम करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। वही चक्काजाम होने से चारो ओर वाहनों की लंबी कतारे लगी रही ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमा गई। इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो जाये इसलिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात की गई थी। हालकि आश्वासन के बाद अस्थाई रूप से चक्काजाम स्थगित की गई।

Bhanupratappur latest news बता दे कि कच्चे से अंतागढ़ मार्ग पर कुल 43 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य हील ब्रो मेटेलिस कंट्रक्शन रायगढ़ कंपनी के द्वारा लागत राशि 158.82 करोड़ से कांग्रेस नेता कन्हैया लाल अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है। तीन- चार माह से ही ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति किया जा रहा है।

 

सड़क निर्माण कार्य के दौरान सड़क पर जगह-जगह गड्ढे खोदकर गिट्टी डालकर छोड़ दिया है। जिसके चलते आम नागरिक को धूल, मिट्टी व दुर्घटना के शिकार हो रहे।

Bhanupratappur latest news चुकी यह कार्य लोक निर्माण विभाग भानुप्रतापपुर की देख रेख में कराए जा रहे है। कार्य मे तेजी व नियमित पानी के छिड़काव किये जाने को लेकर ठेकेदार व अधिकारियों से मेल मुलाकात किया गया आवेदन भो सौपे गए बावजूद कार्य मे कोई सुधार नही किया गया। जिसके चलते आज आम जनता ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। जनता की नाराजगी व ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन एवं ठेकेदार मौके पर उपस्थित होकर लोगो को आश्वासन दिया गया व माहौल को शांत किया गया।

 

Bhanupratappur latest news टी आई के ब्यानबाजी से लोगो मे आक्रोश

 

मुख्य चौक पर चक्काजाम प्रदर्शन के दौरान थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधिया ने प्रदर्शनकरियो से कहा कि चक्काजाम समाप्त करे नही तो आप सभी लोगो के पुराना फाइल खोलकर सभी को अंदर करने की धमकी दी, जिस पर लोग भड़क गए एवंपुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद, एवं ठेकेदार के दलाली करना छोड़ने की नारे लगाए गए। लोगो मे आक्रोश मौहोल बिगड़े देख एसडीपीओ प्रशांत सिंह पैकरा घटना स्थल पर आकर लोगो को शांत करवाया।

इस अवसर पर शिवसेना के चंद्र मौली मिश्रा ने कहा कि भानुप्रतापपुर क्षेत्र के चारो ओर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। विगत कई माह से ठेकेदार के द्वारा सड़क को खोदकर रख दिया गया है। सड़क पर गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया गया है। जिससे धूल मिट्टी से लोग परेशान हो गए है वही दुर्घटना के भी शिकार हो रहे है। प्रशासन एवं ठेकेदार के द्वारा नियमित पानी का छिड़काव एवं जल्द कार्य पूर्ण किये जाने के बाद चक्का जाम प्रदर्शन को अस्थाई रूप से स्थगित किया गया है। यदि अपने आश्वासन पर कार्य नही किये जाने की स्थिति में पुनः चक्काजाम किये जाने की बात कही गई।

 

Bhanupratappur latest news भाजपा से निखिल सिंह राठौर ने कहा कि ये चक्काजाम नही बल्कि बार-बार आवेदन निवेदन के बाद भी ठेकेदार व विभाग के द्वारा कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण लोग सड़क पर उतर आये है। यदि 10 दिसम्बर तक कार्य पूरा नही किया गया तो पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

earthquake scientists of india ‘आयन मंडल पर कान लगाने से लग सकती है भूकंप की आहट: वैज्ञानिक

 

एसडीओपी प्रशांत सिंह पैकरा ने कहा कि ठेकेदार को बुलाकर पानी छिड़काव एवं कार्य को जल्द पूर्ण किये जाने की बात कही ठेकेदार के आश्वासन के पश्चात चक्का जाम को समाप्त किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU