Bhanupratappur News : अधूरे सड़क को लेकर लोगो मे नाराजगी, चक्का जाम की चेतावनी

Bhanupratappur News : अधूरे सड़क को लेकर लोगो मे नाराजगी, चक्का जाम कर दी चेतावनी, लोग हो रहे दुर्घटना का शिकार

Bhanupratappur News : अधूरे सड़क को लेकर लोगो मे नाराजगी, चक्का जाम की चेतावनी, लोग हो रहे दुर्घटना का शिकार

 

Bhanupratappur News : भानुप्रतापपुर। विगत कई माह से लोक निर्माण विभाग के संरक्षण में ठेकेदार के द्वारा किये जा रहे सड़क निर्माण कार्यो मे भारी लापरवाही बरती जा रही है। अधूरे व कछुआ गति से किये जा रहे सड़क निर्माण कार्य से लोगो मे भारी नाराजगी देखी जा रही है। यदि एक सप्ताह के भीतर सड़क को पूर्ण नही किया गया तो व्यापारी, दुकानदार,नगर सहित

CG News : शराब है बुरी-इनसे बनाकर रखें दूरी- मोनिका ठाकुर

Bhanupratappur News : क्षेत्रवासियो के द्वारा भानुप्रतापपुर मुख्य चौक पर चक्काजाम करते हुए लोक निर्माण कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी गई है।

https://jandharaasian.com/cg-politics/

नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील बबला पाढ़ी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि भानुप्रतापपुर क्षेत्र चारो ओर मांइन्स से घिरा हुआ है, जिसके चलते 24 घंटे भारी वाहनों का आवागमन होते रहते है। वही नगर सहित

क्षेत्रवासियो का आना जाना भी पूरे दिन रहता है। सड़क किनारे दुकानदार,ब्यापारी धूल से काफी परेशान हो गए है। बावजूद ठेकेदार के द्वारा महीने से खराब व अधूरा सड़क को पूर्ण करने के बजाय अधूरा छोड़ दिया गया है, जिसके चलते लोगो को आवागमन में भारी परेशानियों हो रही है। वही खराब सड़क पर चलने से लोग दुर्घटना का शिकार हो

चुके है, व हर रोज दुर्घटना के आशंका भी बनी रहती है। इनके अलावा धूल का अंबार भी बना रहता है, जिसके चलते लोगो को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है।
उन्होंने बताया कि निर्माणधीन सड़क पर पानी छिड़काव किया जाना है

ताकि धूल की रोकथाम हो सके वही विभाग का भी उत्तरदायित्व होता है कि ठेकेदार के द्वारा नियमो का सही तरीके से पालन किया जा रहा है की नही लेकिन इस पर अधिकारी सजग है और नही ठेकेदार गंभीर नजर आ रहे है।

अधूरे सड़क कार्य को जल्द ही पूरे किये जाने को लेकर लोक निर्माण कार्यालय जाकर अधिकारी से मिले व आवेदन भी दिया गया है, बावजूद आज पर्यन्त तक काम मे तेजी नही आई है। जिससे लोगो मे विभाग के प्रति नाराजगी है।

वही आगे की रूपरेखा बनाने के लिए व्यापारी, दुकानदार, नगरवासी एवं क्षेत्रवासी की नगर पंचायत कार्यालय में बैठक रखते हुए विभाग के उदासीनता व कार्यप्रणाली से त्रस्त होकर एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है

यदि समय पर कार्य पूर्ण नही किया गया तो 30 नवम्बर को भानुप्रतापपुर मुख्य चौक पर चक्काजाम करते हुए लोक निर्माण विभाग का घेराव किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU