Bhanupratappur latest news : विभिन्न मांगों व ग्राम पंचायत में स्थाई सचिव की मांग को लेकर ग्रामीणों बड़ी संख्या में पहुंचे ब्लॉक मुख्यालय

Bhanupratappur latest news :

Bhanupratappur latest news विभिन्न मांगों व ग्राम पंचायत में स्थाई सचिव की मांग को लेकर ग्रामीणों बड़ी संख्या में पहुंचे ब्लॉक मुख्यालय

Bhanupratappur latest news भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर ब्लॉक मुख्यालय के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत सोनेकान्हार के ग्रामीण बड़ी संख्या में ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे और विभिन्न मांगो, अधूरे निर्माण कार्य व ग्राम पंचायत में स्थाई सचिव रखने की मांग लेकर जन चौपाल में जिला कलेक्टर के नाम भानुप्रतापपुर एसडीएम प्रतीक जैन, मुख्य कार्यपाल अधिकारी जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर को आवेदन दिए।

वहीं आघे ग्रामीणों ने कहा ग्राम पंचायत सोनेकन्हार में स्थाई सचिव नहीं होने की बात कही एक सचिव हैं वहां भी दो ग्राम पंचायत के प्रभार में हैं जिस कारण सप्ताह में एक दिन ही ग्राम पंचायत आते हैं जिस कारण बाकी दिन गांव के लोगों को शासकीय कार्यों के लिए भटकना पड़ता है अगर ग्राम पंचायत में स्थाई सचिव होता जाता तो शासकीय कार्यो के लिए भटकना नहीं पड़ेंगा।

 

ग्रामीण शिवकुमारी, सरस्वती, सुनीता चित्ररेखा, रामेश्वरी, शशिकला, राजेश, मेघनाथ, शियाराम, बाबूलाल, ओमप्रकाश नरेटी, भूपेंद्र पोटाई, मदन, मीना, राम प्यारी ने बताया कि ग्राम पंचायत सोनेकान्हार मे स्थाई सचिव की नियुक्ति की जाए व गोठान का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, गोटूल, कचरा शेट , सामुदायिक भवन, आंगनबाडी केंद्र शौचालय निर्माण कार्य भी कई महीनों से अधूरा पड़ा हुआ है। इसे जल्द पूरा करने की मांग किया किये हैं।

सोनेकान्हार से बिरकोंदल तक पक्की सड़क बनाने की मांग

 

ग्रामीणों ने बताया की सोनेकान्हार से बिरकोंदल तक कच्ची सड़क हैं जो बारिश के दिनों में ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी होती हैं, इसी रास्ते से रोजना स्कूल बच्चे भी भिरागांव स्कूल व कॉलेज की पढ़ाई करने जाते हैं लेकिन बारिश के दिनों में पूरा रास्ता कीचड़ से लतपत हो गया है जिस कारण आने जाने में बड़ी परेशानी हो रही हैं, बारिश के दिनों में रास्ता खराब होने के कारण एम्बुलेंस वाहन भी गांव तक नहीं पहुंच पाते हैं। इसे पक्की सड़क बनाने के लिए जिला कलेक्टर को जन चौपाल के माध्यम से आवेदन दिया गया।

अलवरखुर्द में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग

 

ग्राम पंचायत सोनेकान्हार के आश्रित ग्राम अलवरखुर्द के ग्रामीणों ने स्ट्रीट लाइट की मांग की गई हैं, गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण रात होते ही ग्रामीणों को आवागमन के दौरान अंधेरे में जाना पड़ता है। जिससे उन्हें जहरीले सांप बिछु, कीड़े काटने का डर सताता है वहीं रात होते ही गलियों में स्ट्रीट लाइट के अभाव में अंधेरा रहने के कारण असामाजिक तत्व अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपाल अधिकारी जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर को आवेदन देकर शीघ्र गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की ताकि ग्रामीणों को परेशानी से निजात मिल सके।

 

तुमरीकुही के राशन दुकान को सोनेकान्हार में लाने की मांग

ग्राम पंचायत सोनेकान्हार का राशन दुकान तुमरीकुही में संचालित हो रहा है। ग्राम पंचायत सोनेकान्हार में पांच आश्रित ग्राम हैं जिन्हें अलवरखुर्द, बिरकोंदल, तुमरीकुही, बोटेचांग, सोनेकान्हार आता है। तुमरीकुही में राशन दुकान संचालित किया जाता हैं जिसमें अलवरखुर्द, बिरकोंदल को लगभग 9 किलोमीटर दूर पड़ता है कच्ची सड़क होने के कारण ग्रामीणों को बड़ी परेशानी होती हैं। ग्रामीणों ने राशन दुकान को सोनेकान्हार में स्थानांतरित करने को कहा है, सोनेकान्हार राशन दुकान संचालित करने से सभी गांव का नजदीक होंगा।

भानुप्रतापपुर एसडीएम – प्रतीक जैन

 

 

Bhilai Pragati Yatra : प्रगति यात्रा में विधायक देवेंद्र ने लगाई सौगातों की झड़ी, अब रात 10 बजे तक जनता के बीच वार्डों में रहेंगे विधायक

 

ग्राम पंचायत सोनेकन्हार में स्थाई सचिव की व्यवस्था करने के लिए जनपद सीईओ को निर्देशित करता और राशन दुकान को तुमरीकुही से सोनेकन्हार शिफ्ट करने के लिए फूड स्पेक्टर को बोलता हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU