Bhanupratappur Forest Department : वन विभाग के टीम ने पकड़ी लाखों की अवैध सौगोन

Bhanupratappur Forest Department :

Bhanupratappur Forest Department :मामला दुर्गुकोंदल रेंज का, व्यापारी व कर्मचारी की संलिप्तता की संदेह

Bhanupratappur Forest Department : भानुप्रतापपुर। पूर्व वनमंडल के दुर्गुकोंदल के घने जंगल से ईमारती लकडी चोरी की सिलसिला धमने का नाम नही ले रही है।

सोमवार को मुखबीर की सूचना पर ग्राम तरहूल में तुकाराम गांवर के घर से वन विभाग के टीम ने लाखों की सौगोंन चिरान जप्त की। इस घटना में सम्बलपुर के एक व्यापारी व कुछ वन विभाग के कर्मचारी होने की बात सामने आ रही है।

वन विभाग को सूचना मिली थी कि ग्राम तरहुल के किसान तुकाराम गांवर पिता श्रीराम गांवर के द्वारा क्षेत्र के जंगलों से सागौन लकड़ी की अवैध कटाई कर चिरान को फर्नीचर मार्ट व व्यापारियों को बेचा जा रहा था।

वन विभाग के द्वारा लकड़ियां जब्त कर पीओआर की कार्यवाही की जा रही हैं। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 80 से 90 चिरान होने की बात कही जा रही हैं।

आप को बता दे कि सम्बलपुर में वर्षो से कई फर्नीचर मार्ट संचालित हो रहे है। जंगल से लगे होने के कारण इन फर्नीचर मार्ट में आसानी व सहजता से चोरी की अवैध सागौन लकड़ी सहित कीमती लकड़ी प्राप्त हो जाती है।

नियमत देखा जाए तो जंगल से सटे हुए क्षेत्रों में फर्नीचर मार्ट संचालित किये जाने प्रावधान नही है, किंतु विभाग के मेहरबानी के चलते ये लोग आज भी फलफूल रहे है।

Independence Day : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रायपुर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी

विभाग की शिथिलता व लकड़ी चोरो के सजगता के चलते जंगल का रकबा धीरे धीरे सिमटता जा रहा है। यदि इस पर विभाग गम्भीरता नही दिखाएंगे तो जंगल बहुत जल्द वीरान हो जाएंगे।

बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि इतने मात्रा में अवैध लकड़ी जपत की है, इस पर विभाग क्या कार्यवाही करेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU