Bhanupratappur Chief Medical and Health Office : आयुष्मान भवः अभियान के तहत शिविर का आयोजन

Bhanupratappur Chief Medical and Health Office :

Bhanupratappur Chief Medical and Health Office : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेषज्ञों द्वारा 288 का उपचार

 

Bhanupratappur Chief Medical and Health Office :

 

Bhanupratappur Chief Medical and Health Office : भानुप्रतापपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अविनाश खरे एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी एके ध्रुव के निर्देशानुसार “आयुष्मान भवः” अभियान के तहत 17 सितम्बर से आयुष्मान मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके परिपालन में 25 सितम्बर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर में विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

 

Bhanupratappur Chief Medical and Health Office : शिविर में चिकित्सा महाविद्यालय से आये विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा कुल 288 मरीजों को जांच व उपचार की सेवाएं दी गयी। नाक कान गला रोग के 12 मरीज, शिशु रोग के 28 मरीज, नेत्र रोग के 24 मरीज, शल्य रोग के 04 मरीज, दंत रोग के 28 मरीज व स्त्री रोग के 72 इस प्रकार 168 मरीजों का विशेषज्ञों द्वारा उपचार किया गया।

Madhya Pradesh Big News : हड़ताली पटवारियों ने काले पकड़े पहन थाली और शंख बजा कर मुख्यमंत्री को नींद से जगाने का प्रदर्शन, देखिये Video

 

ओपीडी में सामान्य शर्दी बुखार व खासी के भी 120 मरीजों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा किया गया। शिविर में नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय उसेण्डी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सागर बघेल, डॉ.एके पशीने, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मुक्ता हलदार, नेत्र सहायक अधिकारी सिमा चौहान, शल्य चिकित्सक डॉ. घनश्याम भास्कर, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष जांगड़े, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रिकिता तम्बोली, डॉ. प्रीति सिंह व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ओपीडी डॉ. मितेश रावटे, डॉ. माधुरी गौर, आरएमए जया मिश्रा, दिव्या सोनटेके आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU