Bhanupratappur breaking news today : जटिल ऑपरेशन कर डॉक्टरों की टीम ने पहली बार महिला के गर्भाशय से निकाला एडिनोमायोसिस

Bhanupratappur breaking news today :

Bhanupratappur breaking news today : जटिल ऑपरेशन कर डॉक्टरों की टीम ने पहली बार महिला के गर्भाशय से निकाला एडिनोमायोसिस

 

 

Bhanupratappur breaking news today : भानुप्रतापपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की टीम ने जटिल ऑपरेशन कर पहली बार एक महिला के गर्भाशय से ऑपरेशन कर दो किलो का एडिनोमायोसिस (अपशिष्ट) को बाहर निकाला है। यह क्षेत्र के बड़ी उपलब्धि है।

Bhanupratappur breaking news today :
Bhanupratappur breaking news today : जटिल ऑपरेशन कर डॉक्टरों की टीम ने पहली बार महिला के गर्भाशय से निकाला एडिनोमायोसिस

बता दें ग्राम केंवटिनटोला के महिला टिकेश्वरी नायक(34) पति भगत नायक पिछले 2 साल से पेट दर्द से बेहद परेशान थी । और लगातार डॉक्टरों से अपनी जांच करा रही थी। पर वह निजात नहीं मिल रहा था। और सोनोग्राफी आदि में इस बीमारी का पता चला, लेकिन गरीबी के चलते, हायर सेंटर में अपना ऑपरेशन, इलाज नहीं करा पा रहे थे, जब सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भानुप्रतापपुर में डाक्टरों ने उनकी तकलीफ व गरीबी स्थिति को देखते हुए कहा कि इसका ऑपरेशन हम यहां कर सकते हैं, सहमति देने पर उसका ऑपरेशन डॉक्टरों की टीम ने लगातार 4 घंटे तक ऑपरेशन के जरिए 2 किलो का अपशिष्ट को बाहर निकाला है। फिलहाल महिला स्वास्थ्य है।

 

बीएमओ डॉ अखिलेश ने बताया यह अस्पताल में पहली बार यह जटिल ऑपरेशन किया गया है। इसमें डॉक्टरों की टीम की कड़ी मेहनत का नतीजा है। कि सफल ऑपरेशन हो पाया। आगे भी यह ऑपरेशन किए जाएंगे। यह जटिल ऑपरेशन स्थानीय भानुप्रतापपुर में होने से लोग खुश हैं। और एक अच्छा मैसेज क्षेत्र में जा रहा है। इस बीमारी से कुछ लोग और चिन्हांकित है, उनका भी जल्द ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा।। इस ऑपरेशन को सफल बनाने वाले टीम में डॉ अखिलेश ध्रुव, डॉ प्रेरणा अनंत, डॉ प्रीति सिंह सहित सहयोगी स्टाफ रजनी गजभिये, शिवशंकर कोटपरिया, टोमेश्वरी लाटिया, तृप्ति गजभिये आदि शामिल थे।

लगभग 1 लाख खर्च का ऑपरेशन हुआ निशुल्क

 

 

 

Bhopal Breaking : वो सीमा पर थे, इसलिए आज हम हैं : शिवराज

 

डॉ अखिलेश ध्रुव ने बताया यह ऑपरेशन अस्पताल के लिये बड़ी उपलब्धि है, इसका बाहर इलाज कराने में लगभग 1 लाख खर्च हो जाता है, जिसे यह निशुल्क ऑपरेशन किया गया। निकला एडिनोमायोसिस 2 किलो 50 ग्राम है, इसे रायपुर लैब भेजा जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU