Bhanupratappur Big News : छेड़छाड़ का मामला, आरोपी को बचाने में लगी पुलिस

Bhanupratappur Big News : छेड़छाड़ का मामला, आरोपी को बचाने में लगी पुलिस

Bhanupratappur Big News : छेड़छाड़ का मामला, आरोपी को बचाने में लगी पुलिस

 

Bhanupratappur Big News : भानुप्रतापपुर। एक महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले पर एफआईआर दर्ज करने के बजाय भानुप्रतापपुर पुलिस ने

Mahasamund Police : 30 लाख अस्सी हजार रुपए परिवहन करते 2 व्यक्ति चढ़े महासमुंद पुलिस के हत्थे

Bhanupratappur Big News : आपसी समझौता कर मामले को समाप्त कर दिया। जबकि पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ लिखित आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की थी। नियमत इस कार्यवाही की जानी थी?

Bhanupratappur Big News : छेड़छाड़ का मामला, आरोपी को बचाने में लगी पुलिस
Bhanupratappur Big News : छेड़छाड़ का मामला, आरोपी को बचाने में लगी पुलिस

Bhanupratappur Big News : पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी युवक भुनेश्वर पटनायक जो कि वर्तमान में जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर में बाबू के पद पर पदस्थ है। इनके द्वारा कई बार छेड़छाड़ किए जाने, मोबाइल पर अश्लील वीडियो एवं गाली गौलच किये जाने से मैं परेशान व त्रस्त हो गई हूं।

बड़ी हिम्मत जुटाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए 9 सितम्बर शनिवार को एक वकील के पास पहुचकर घटना की पूरी जानकारी बताते हुए उनसे निवेदन करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन बनवाई और उसे थाने में जाकर दी।

दूसरे दिवस 10 सितम्बर रविवार को पुलिस ने महिला के आवेदन पर कार्यवाही न करते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलवाकर आपसी समझौता करवाते हुए मामले को समाप्त कर दिया।

Bhanupratappur Big News : छेड़छाड़ का मामला, आरोपी को बचाने में लगी पुलिस
Bhanupratappur Big News : छेड़छाड़ का मामला, आरोपी को बचाने में लगी पुलिस

पीड़िता ने बताया कि जब मुझसे पूछताछ किया जा रहा था, तब वहां पर कोई भी
महिला कांस्टेबल मौजूद नही थी,पूछताछ के दौरान आरोपी नशे की हालत में थाना में मौजूद थे और मेरे को ही समझाया जा रहा था।

मैन कहा कि मेरे मोबाइल भी इनके द्वारा रखा गया है, जिसके एवज में मुझे मोबाइल के बदले 15 हजार नगद थाना परिसर में ही दिया गया। और एक कागज में लिखकर पढकर सुनाया गया। और मामले को रफादफा कर दिया गया।

नियम के अनुसार महिला के आवेदन देने के बाद मामले को रोजनामचा डायरी में चढाकर जांच व कार्यवाही की जानी चाहिए थी, न कि आरोपी के सामने महिला को बैठाकर समझौता की जानी थी,प्रार्थी महिला से पूछताछ के लिए कोई भी महिला कांस्टेबल उसके समक्ष मौजूद नही थी।

वही दूरी मामले को घुमाते हुए पुलिस विभाग के द्वारा
आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक स्थल मदिरापान करने के आरोप में भुनेश्वर पटनायक को आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर
विवेचना की गई जबकि आरोपी पूरे दिन नशे की हालत में पूरे दिन थाने में मौजूद था तो पुलिस के द्वारा पेट्रोलिंग गस्त के दौरान शराब पीते पाया गया विरोधाभास कार्यवाही को से

संघदिग्ध कर रहा है। इसकी पूरी जानकारी थाने के सीसी टीवी में भी दर्ज है।

मामला क्या था
उक्त महिला दूसरे के घरों में झाडू पोछा व बर्तन साफ करने का काम करते हुए अपने व परिवार का जीवनयापन कर रही है। वे कुछ वर्षों से जनपद पंचायत के बाबू भुनेश्वर पटनायक के घर मे काम कर रही थी कई बार पटनायक द्वारा गलत नीयत से महिला के साथ घर के गेट

में ताला लगाकर जबरजस्ती करने का प्रयास किया गया,उसकी खराब नीयत को देखते हुए दो माह पूर्व हो वहा काम करना छोड़ दी थी। काम छोड़ने के बाद कई बार पीड़ित के मोबाइल पर अश्लील वीडिया एवं खराब बताते किया करता था

उतना ही नही आरोपी युवक एक दो बार महिला के घर मे भी घुसने का प्रयास भी किया है। महिला उसकी हरकतों से परेशान होकर हिम्मत जुटाते हुए थाने पहुची लेकिन वहां भी मामले पर कार्यवाही करने के बजाय मामले को इतिश्री कर दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU