Bhanupratappur Assembly : भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए सात्रिवी मनोज मडावी के नाम पर फिर से कांग्रेस ने लगाईं मुहर

Bhanupratappur Assembly :

Bhanupratappur Assembly : भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए सात्रिवी मनोज मडावी के नाम पर फिर से कांग्रेस ने लगाईं मुहर

 

Bhanupratappur Assembly :  चारामा। आखिरकार बड़े इंतजार के बाद ही सही विधानसभा चुनाव को लेकर छग में कांग्रेस उम्मीदवारो की पहली सूची नवरात्र पर्व के पहले दिन जारी कर दी गई। भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए सात्रिवी मनोज मडावी के नाम पर एक बार फिर से मुहर लगाईं गई है। उनके नाम की घोषणा के साथ ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ के चेहरे खिल उठे। जमकर आतिशबाजी हुई।

विधायक कार्यालय में कार्यकर्ताओ सहित नगरवासी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कई लोग उनसे मिलने उनके निजी निवास पहुँचे, सावित्री मांडवी ने पार्टी का धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने एक बार फिर उन पर विश्वास जताया है और वे इस विश्वास पर 100 प्रतिशत् खरा उतरेगी और भानुप्रतापपुर की विधानसभा सीट जो कि कांग्रेस का गढ़ कही जाती है। वह काग्रेस की ही रहेगी।

Bhanupratappur Assembly : जानकारी के अनुसार भाजपा ने 09 अक्टूबर को ही इस विधानसभा के लिए प्रत्याशी के रूप मे गौतम उईके का नाम जारी कर दिया था। हालाकि कांग्रेस पार्टी सहित पुरे विधानसभा में सावित्री मडावी के नाम को लेकर कोई असमजस नही था, सबको पता था कि अंत मे उन्हें ही टिकट दिया जायेगा।

जिसका एक मुख्य कारण है कि उपचुनाव में जीत के बाद से वे लगातार अपने क्षेत्र में दौरा करती नजर आई, हार तीज त्यौहार, सुख दुख में वे आम जनता के बीच में रही, और क्षेत्र में सावित्री मांडवी का चेहरा और नाम सबके जुबान पर है। शायद भाजपा के लोग भी सावित्री मडावी के कार्य शैली से काफी प्रभावित रहे।

Charama Shardiya Navratri : अक्टूबर के महीने में भी तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार

Bhanupratappur Assembly : हालाकि टिकट फाइनल होने के पहले कांग्रेस पार्टी के कई उम्मीदवार मैदान मे अपना पूरा जोर टिकट के लिए लगा रहे थे, क्योकि पार्टी का हर एक कार्यकर्ता को यह अधिकार है कि वह चुनाव की दावेदारी कर सकता है। लेकिन जब पार्टी की ओर से नाम की घोषणा हो गई है तो सभी ने एक मत होकर पार्टी चयनित प्रत्याशी सावित्री मडावी के लिए लिए काम करने की बात कही। अब नामाकन दाखिल करने और नाम वापसी तक विधानसभा मे क्या क्या किस्से सामने आता है। यह देखने का विषय होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU