Bhanupratappur : किसी को भी अच्छा इंसान बना सकता है शिक्षक : कलेक्टर

Bhanupratappur :

Bhanupratappur : शिक्षक में ही अच्छा इंसान बनाने की ताकत, बस आप अपने अंदर की शक्ति को पहचाने-कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला

 

 

Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर। प्रेस क्लब भानुप्रतापपुर के तत्वाधान में शिक्षक दिवस गोड़वाना भवन में बुधवार को मनाया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षकों, बेस्ट शिक्षकों का सम्मान किया गया।

Bhanupratappur : कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने कहा कि मैं परिवार की अकेली डॉक्टर और आईएएस हूँ , डीएफओ छोटे से गांव से आईएफएस है, एसपी भी गांव से आईपीएस बने है यह शिक्षको की ही देन है। निरीक्षण में हम पाते है नब्बे प्रतिशत बच्चे शिक्षक बनना चाहते है। आपकी छोटी छोटी बातों को कितना ध्यान देते है। शिक्षकों से कहा मैं जावमंत हूं आपके अंदर हनुमान की ताकत को जगा रही है । शिक्षक में ही वह ताकत है। किसी को भी अच्छा इंसान बना सकता है। शिक्षक के आचार, विचार और व्यवहार बच्चों को प्रभावित करते है, वैसे ही बन जाते है। कुछ भी पढ़ाते है वही बच्चा सीखता है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने भी कहा शिक्षकों के बदौलत हम यहाँ है। प्रेस क्लब से राजकुमार दुबे, बीरेंद्र सिंह ठाकुर ने आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी दी।

बीईओ सदे सिंह कोमरे, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष टीएस ठाकुर, रितेश संचेती ने भी संबोधित किया। अतिथियों का आभार सुमंत सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय साहू, दीपक शर्मा, संजय सोनी, अनुज तिवारी, राजेश रंगारी, जयंत रंगारी, यशवंत चक्रधारी, मयंक सोनी, अभिषेक ठाकुर, आकाश साहू, देवव्रत टांडिया आदि उपस्थित थे।

तीन बेस्ट शिक्षकों का हुआ सम्मान

 

प्रतिवर्ष प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस के मौके पर प्राथमिक, माध्यमिक और हाई, हायर सेकंडरी स्कूल वर्ग के 3 शिक्षकों को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जाता। इस वर्ष हाइ स्कूल वर्ग से अंदरूनी क्षेत्र के स्कूल तारांदुल के गणित के व्याख्याता प्रदीप कुमार से को उनके अध्यापन के अलावा विभिन्न गतिविधियों में अग्रणीय रहते है इसके लिए सम्मानित किया गया। वही माध्यमिक वर्ग में बायानार के प्रधानपाठक कोमल सिंह ठाकुर जो अंदरूनी क्षेत्र के आदिवासी बालिकाओं को अपने घर भानबेड़ा रखकर खुद खर्च कर अध्यापन करवाते है। इसके लिए समानित किया गया। वही प्राथमिक वर्ग में प्राशा खसगांव के रामदेव मंडावी समय प्रंबधन के लिए सम्मान किया गया। वही निजी संस्थान में सरस्वती शिशु मंदिर केवटी के प्रधानाचार्य ज्योति सोरी जो बच्चे दूर के कारण आ जा नहीं सकते ऐसे प्रतिवर्ष 12 से 15 बच्चों को अपने पास रखकर अध्यापन कराते है। सभी का अतिथियों के हाथों सम्मान किया गया।

 

पातर हल्बा स्मृति सम्मान से कलेक्टर सम्मानित

 

क्रांतिवीर सुखदेव पातर हल्बा स्मृति सम्मान सुमंत सिन्हा, राजकुमार दुबे के द्वारा उनकी स्मृति को जिंदा रखने एक ऐसे शासकीय सेवक को दिया जाता है जो बेहतर कार्य करते है। इस बार यह सम्मान कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिये यह सम्मान दिया गया। पर्यावरण, गोंडी भाषा संरक्षण के लिए विशेष पुरस्कार गोंडी धर्माचार्य शेर सिंह आँचला को दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU