Bhanupratappur : प्रेसवार्ता में भाजपा ने गिनाई प्रदेश सरकार खामियां और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर की चर्चा

Bhanupratappur :

Bhanupratappur : कांग्रेस सरकार के घोटाले व  चुनावी तैयारी को लेकर भाजपा ने की प्रेसवार्ता

 

Bhanupratappur भानुप्रतापपुर । भारतीय जनता पार्टी के सुंदरगढ़ उड़ीसा की विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम टेटे ने पत्रकारों से रुबरु हुई, प्रदेश सरकार की खामियां एवं आगामी विधानसभा के तैयारी के संबंध में जानकारी दी।

लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि  राज्य मे 3 माह बाद विधानसभा चुनाव होने वाले है ऐसे मे पार्टियों की गतिविधियां तेज हो गई है केंदीय नेतृत्व के द्वारा 21अगस्त से 8 दिनों तक विधायक प्रवास व कार्यक्रम के अंतर्गत भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पांचो मण्डल कोरार, चारामा, हराड्डरा, दुर्गूकोंदल, चारामा, मे विधायक का प्रवास हुआ है सभी मण्डलो कि बूथ मण्डलो व शक्ति केंद्र मे जाकर बूथ कि बैठक व शहीद परिवार से भेट मुलाक़ात की गई। साथ ही आंगनबाडी कार्यकर्त्ताओ से सम्पर्क किया व क्षेत्र की जनता से व व्यापारियों से संपर्क करके भाजपा आगामी चुनाव मे किस रणनीति से आगे बढ़ना है इसकी रणनीति तैयार कर रही है।

उन्होंने ने राज्य के कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए भ्रष्ट सरकार कही,सरकार जनता के साथ छल किया है व अपनी किए गए वादे को भूल गई है उन्होंने इन पांच सालो मे बहुत से ऐसे घोटाले किए है।

भानुप्रतापपुर मे डीएमएफ राशि का दुरूपयोग किया गया है व इस राशि से कांग्रेस कार्यकर्त्ता के घरों मे बोर खनन किया जा रहा है, यह क्षेत्र माइंस का भंडार है इसके बाद भी यहां के स्थानीय लोगो को इसका लाभ व रोजगार नहीं मिल रहा है पुरे विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना को रोक दिया गया है इससे इसका फायदा आम जनता को नहीं मिल रही है !

विधायक के संरक्षण मे चारामा मे भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है चुनाव जीतते ही कोरर को तहसील बनाने कि घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा कि गई थी आज पांच वर्ष पूर्ण हो गए लेकिन इसकी घोषणा अभी तक नहीं हुई स्व मनोज मंडावी ने कांग्रेस सरकार बनते ही भानुप्रतापपुर को जिला बनाने कि वादा किया गया था जिसको अभी तक पूरा नहीं किया गया, हालहि में कांग्रेस के द्वारा जमीन घोटाला भी किया गया था !

इसके विरुद्ध भाजपा के द्वारा प्रदर्शन किया गया व जमीन मे रोक लगाई व पुरे विधानसभा क्षेत्र मे तेजी से रेत उत्खनन का कार्य चल रहा है किसानो का कर्ज माफ भी नहीं किया गया व बोनस कि राशि 300 को चार किस्तों मे दिया जा रहा है स्व सहायता समूह योजना भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं के लिए योजना बनाये थे उसे कांग्रेस सरकार द्वारा बंद कर दिया गया !

Raksha Bandhan : रक्षाबंधन का तोहफा, गैस सिलेंडर 200 रुपए हुआ सस्ता

सरकारी स्कुल मे पड़ने वाले ओबीसी व जनरल वर्ग के बच्चों को सायकल नहीं दिया जा रहा है सरकार बेरोजगारी भत्ता ना देकर रोजगार दे भाजपा सरकार आते ही सभी को रोजगार देने कि बात कही गयी। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री बृजेश सिंह चौहान,भाजपा जिला युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष, राजा पांडेय, मण्डल अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि नरोत्तम सिंह चौहान, राजू श्रीवास उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU