Bhanupratappur : जमीन मामले को लेकर नगर पंचायत फिर सुर्खियों में

Bhanupratappur :

Bhanupratappur भाजपा द्वारा भीख मांग राशि सीएमओ को सौपी

 

Bhanupratappur भानुप्रतापपुर। दल्लीरोड नाका के पास स्थित करोड़ो की जमीन मामले को लेकर नगर पंचायत का माहौल एक बार फिर गर्म हो गई है। भाजपा के द्वारा भीख मांग कर जुटाए 2330 रुपये की राशि को शुक्रवार को कार्यालय पहुचकर सीएमओ नगर पंचायत को सौप दिया गया। जिसे लेकर भाजपा एवं कांग्रेस फिर आमने सामने आ गई है व आरोप प्रत्यऱोप दौर भी शुरू हो गई है।

बता दे कि आखिर ये जमीन मामला क्या है, विगत दिनों नगर पंचायत के द्वारा दल्ली रोड नाका के पास सड़क से लगी भूमि को अपने चेहते व्यापारी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ही विगत दिनों नगर पंचायत के परिषद के सदस्यों के द्वारा जो नगर में नही आती है ऐसे अखबारो में गुपचुप तरीके से निविदा प्रकाशन किया था। बाद में पता चलने पर भाजपा एवं आप पार्टी के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर सम्बंधित पर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की गई थी।

वही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने नगर में घूम घूम कर भीख मांग राशि एकत्रित किया गया था जिसे शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुचकर कार्यकर्ताओ ने सीएमओ को 2330 रुपये का डीडी सौपा था।

Bhanupratappur Latest News : भाजयुमो द्वारा भीख मांगी गई राशि को नगर पंचायत ने ले भी ली मुस्कुराते मुस्कुराते
जिसे नगर पंचायत द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी को वापस करने के लिए नगर पंचायत के कर्मचारी डीडी पकड़ कर कार्यकर्ताओं के घर घर का चक्कर लगा रहे हैं।

नपं अध्यक्ष ने कहा क्या भीख मांगना मानवतावादी है

 

अपनी साक्षरता और विकास के लिए जाना जाने वाला भानुप्रतापपुर के लिए भाजयूमो यानी भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा विगत दिनों भीख मांगकर नगर पंचायत का विरोध किया गया। जिसके बाद शुक्रवार को उक्त राशि को नगर पंचायत प्रशासन को सौपा गया है। इस मामले पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भीख मांगना भाजपा के चंद निहित स्वार्थीयों के चरित्र को दर्शाता है, इस तरह के कृत्य कर नगर की जनता का सिर झुका दिया है। ये लोग आम जनता से ही नहीं बल्की शासकीय कार्यालयों में भी जाकर भीख मांगते हैं।

भाजयुमो ने भीख मांग कर नगर पंचायत को दी राशि

 

भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल भानुप्रतापपुर के द्वारा शुक्रवार को नगर पंचायत सीएमओ बंसीलाल नुरुटी को नगर पंचायत की माली स्थिति खराब होने के कारण दुकान, दुकान जाकर नगर पंचायत के लिए भीख मांग कर 2330 रुपया एकत्र किया गया था उसे डीडी बनाकर कर नगर पंचायत को सौपा गया। वहीं भाजपा और युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा की 10 दिवस के भीतर उक्त मामले में कोई कार्यवाही नहीं किया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU