Bhanupratappur : राजा तालाब के लिए अचानक 49 लाख की धन वर्षा कहां से हो गई यह भी एक चिंता और सोचने एवं जांच का विषय

Bhanupratappur :

Bhanupratappur टेंडर निकालने से पहले ही कर दी गई तालाब की खोदाई -नरोत्तम चौहान, मामला 49 लाख नगर पंचायत

 

Bhanupratappur भानूप्रतापपुर !अब नगर पंचायत का एक और कारनामा देखिए जो अखबार भानुप्रतापपुर में आता ही नहीं उसमें लगा दिया गया निविदा. सांसद प्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई है कि एक अखबार जो भानूप्रतापपुर नगर में आता ही नहीं, वही एक और अखबार जिसकी कापी बहुत ही कम संख्या आती उसमें निविदा निकालकर अपने चहेते ठेकेदारों को काम देने का प्रयास जारी है या यूं कहें ठेकेदार के नाम पर जनप्रतिनिधि स्वयं काम करने के लिए यह निविदा निकाली गई होगी, हनुमान मंदिर के पास जो यात्री प्रतिक्षालय था वह बहुत अच्छा स्थिति में था रोड निर्माण कार्य के दौरान उसको नगर पंचायत को सुरक्षित निकालकर दूसरी जगह पर शिफ्ट करना था किंतु नगर पंचायत में भ्रष्टाचार करने के लिए नया टेंडर निकाल रही है !

Bhatapara Braking : कृषि आदान विक्रय केन्द्रों में निरीक्षण दल की छापेमारी, तीन प्रतिष्ठानों को शो -काज नोटिस जारी

 

वहीं भानुप्रतापपुर में छोटे-मोटे आवश्यकता के लिए पैसे का रोना रोती है कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसा नहीं है पर राजा तालाब के लिए अचानक ₹4900000 की धन वर्षा कहां से हो गई यह भी एक चिंता और सोचने जांच का विषय है, मैं सांसद प्रतिनिधि नरोत्तम सिंह चौहान शासन प्रशासन से इसके लिए संबंधित उच्च अधिकारी से जांच कराने की मांग करता हूं वा नगर पंचायत के इंजीनियर द्वारा एस्टीमेट बनाया गया है या नहीं, टेंडर निकालने से पहले ही तालाब की कर दी गई खोदाई बारिश में नगर पंचायत द्वारा तालाब सफाई( क्लीनिंग ) एवं एक्सटेंशन के लिए टेंडर निकाला गया है आखिर कैसा मूल्यांकन होगा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU