Bhanupratappur : राष्ट्रीय सेवा योजना अभिमुखीकरण वर्चुअल कार्यशाला का किया गया आयोजन

Bhanupratappur :

Bhanupratappur राष्ट्रीय सेवा योजना अभिमुखीकरण वर्चुअल कार्यशाला का किया गया आयोजन

Bhanupratappur भानुप्रतापपुर। शासकीय महर्षि वाल्मीकि स्नातकोत्तर महाविद्यालय भानुप्रतापपुर द्वारा सत्र 2023-24 हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना अभिमुखीकरण वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन किया गया! कार्यशाला में बस्तर विश्विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ डीएल पटेल एवं भानुप्रतापपुर, दुर्गुकोंदल, पखांजूर और अंतागढ़ विकासखंड अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त कार्यक्रम अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था!

कार्यक्रम समन्वयक ने सत्र 2023-24 हेतु सलाहकार समिति के गठन एवं कार्ययोजना संबंधित विस्तारपूर्वक चर्चा की! दैनिक गतिविधि, राष्ट्रीय पर्व, दिवस, जयंती, कार्यक्रम के आयोजन पश्चात सुचारू रूप से रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने तथा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने संबंधित दिशानिर्देश दिए! दैनिक गतिविधि एवं साप्ताहिक विशेष शिविर के आय व्यय लेखा समयावधि में प्रस्तुत करने निर्देश दिए! वर्तमान में युवा पोर्टल और मेरी माटी मेरा देश पोर्टल पर प्रत्येक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किए गए पंजीयन की भी समीक्षा की!

Dallirajhara: नगर में हो रही अलौकिक घटनाएं,खेत से किसी महिला के रोने और पायल की आवाज से लोगो में डर

कार्यशाला का आयोजन भानुप्रतापपुर महाविद्यालय की संस्था प्रमुख एवं रासेयो संरक्षक डॉ रश्मि सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी रितेश कुमार नाग एवं सहायक कार्यक्रम अधिकारी टुपेश कोसमा द्वारा किया गया था! सेजेस के कार्यक्रम अधिकारी भागीरथी नायक ने वेबीनार के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद प्रेषित करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU