Bhanupratappur : बाबा रामदेव से मिले डॉ देवेंद्र माहला, योग व आयुर्वेद पर हुई चर्चा।

Bhanupratappur : बाबा रामदेव से मिले डॉ देवेंद्र माहला, योग व आयुर्वेद पर हुई चर्चा।

Bhanupratappur : बाबा रामदेव से मिले डॉ देवेंद्र माहला, योग व आयुर्वेद पर हुई चर्चा।

 

Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर। अखिल भारतीय हल्बा हल्बी 36 गढ़ केंद्रीय महासभा के अध्यक्ष व भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला इन दिनों हरिद्वार स्थित योगग्राम में हैं। वे वहां योग शिविर के माध्यम से योग, ध्यान, पंचकर्म एवं षड्कर्म का लाभ ले रहे हैं तथा वे योग पर अध्ययन व अभ्यास भी कर रहे हैं। वहां उनकी भेंट

Rampur UP News : निर्वस्त्र महिला से दहशत! रात में दरवाजे पर इस तरह देती है दस्तक, सीसीटीवी फुटेज वायरल

Bhanupratappur : विश्वप्रसिद्ध योगगुरु व पतंजलि योगपीठ के संस्थापक बाबा रामदेव से हुई, भेंट के दौरान योग व आयुर्वेद के विषय पर चर्चा हुई। डॉ माहला ने छत्तीसगढ़ में योग व आयुर्वेद की बढ़ती लोकप्रियता के संबंध में अवगत कराया व उन्हें छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण भी दिया। हरिद्वार स्थित योगग्राम को आदर्श ग्राम की संज्ञा दी गई है जहां साधकयोग, ध्यान,

Bhanupratappur : बाबा रामदेव से मिले डॉ देवेंद्र माहला, योग व आयुर्वेद पर हुई चर्चा।
Bhanupratappur : बाबा रामदेव से मिले डॉ देवेंद्र माहला, योग व आयुर्वेद पर हुई चर्चा।

पंचकर्म एवं षड्कर्म का लाभ दिया जाता है। देश – विदेश से योग शिक्षा प्राप्त करने व आयुर्वेद के माध्यम से प्राकृतिक उपचार हेतु लोगों का आगमन होता है। योगग्राम में स्वदेशी से स्वालंबन योजना के तहत विभिन्न प्रकार के लघु उत्पाद जैसे फिनायल, शैम्पू, वाशिंग पाउडर, मंजन, साबुन आदि का भी उत्पादन कर स्वरोजगार सृजन किया जा रहा है।

https://jandhara24.com/news/140776/union-budget-2023-update/
डॉ माहला का कहना है कि योग एवं आयुर्वेद प्रकृति की बहुमूल्य देन है, जो मानव जीवन को काफी लाभ पहुंचाता है, शरीर को तंदुरुस्त रखने व मन- मस्तिष्क को तरोताज़ा रखने की दृष्टि से योग अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं अपने भागदौड़ भरे जीवन से समय निकाल कर यहां जरूर आता हूँ और प्रकृति की बहुमूल्य देन योग व आयुर्वेद का लाभ लेता हूँ

Bhanupratappur : बाबा रामदेव से मिले डॉ देवेंद्र माहला, योग व आयुर्वेद पर हुई चर्चा।
Bhanupratappur : बाबा रामदेव से मिले डॉ देवेंद्र माहला, योग व आयुर्वेद पर हुई चर्चा।

। ज्ञात हो कि योगग्राम में नशामुक्ति, प्राकृतिक उपचार, योग अभ्यास के साथ – साथ जैविक खेती भी की जाती है। गौशाला के माध्यम से यहां गाय के दूध व गोबर से गौ प्रोडक्ट बनाए जाते हैं जो देश के साथ साथ विदेशों में भी निर्यात किये जाते हैं। योगग्राम की संकल्पना बाबा रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की है। योगग्राम उपचार, अनुसंधान और शिक्षा तीनो का संगम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU