Bhanupratappur : समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं

Bhanupratappur : समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं

Bhanupratappur : समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं

विशेष शिविर का शुभारंभ हवरकोंदल में

Bhanupratappur : भानुप्रतापपुर। स्कूली जीवन से ही छात्र छात्राओं को सामाजिक, बौद्धिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकाश करने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगांव राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी एल पटेल, जिला संघटक डॉ आयशा कुरैशी के निर्देशन, प्राचार्य जी

Bhanupratappur : समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं
Bhanupratappur : समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं

Amrapali Dubey : क्या आम्रपाली दुबे कभी बिग बॉस का हिस्सा होंगी? एक्ट्रेस से सुनिए जवाब

Bhanupratappur : आर नायक के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी के एल कटेंद्र के नेतृत्व में ग्राम पंचायत डुमरकोट के आश्रित ग्राम हवरकोंदल में आयोजित किया गया है। शिविर का शुभारंभ  अंजली ठाकुर सदस्य जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के मुख्य आतिथ्य एवं नारद कुंजाम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्वजारोहण के साथ हुआ।

अपने संबोधन में श्रीमती ठाकुर ने कहा कि समाज की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं होती और आप सब शिविरार्थी बहुत ही सौभाग्य शाली है जो ये मौका आपको स्कूली लाइफ से ही मिल रहा है।

सरपंच कुंजाम ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की शुरूआत 24 सितंबर 1969 से की गई। महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलकर ही हम सही मायने में समाज की सेवा कर सकते है। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा समस्त शिविरार्थी छात्र-छात्राओं को कैप पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी के.

https://jandhara24.com/news/135036/mili-ott-platform/

एल. कटेंद्र द्वारा प्रतिवेदन वाचन में बतलाया गया कि सात दिनों तक19 स्वयं सेवक और 31 स्वयंसेविका समाज सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकाश करेंगे साथ ही साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम में पंचराम नरेटी पंच, सहलाल शोरी पंच, बलिराम पोया सचिव,

Bhanupratappur : समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं
Bhanupratappur : समाज सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं

व्याख्याता सुमन ठाकुर, बरसन राम साहू, रैनसिंह दर्रो, खेमराज गंगासागर, पुकेश्वर साहू महादलनायक पंकज साहू, ब्वायस कमांडर जतिन पटेल, गर्ल्स कमांडर पूजा जैन, अनुशासन प्रभारी प्रतिमा साहू , संपादकीय अंकिता साहू, सांस्कृतिक प्रभारी दीपिका चालकी, टेंट एवं माइक प्रभारी पुनीत साहू, ग्रुप कमांडर रेशमा हिडको, मंजित पटेल, चित्ररेखा पोया, प्रीति पटेल, रोहन पटेल सहित समस्त स्वयंसेवक एवं समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU