Beti Bachao Beti Padhao Scheme : कलेक्टर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Beti Bachao Beti Padhao Scheme : कलेक्टर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Beti Bachao Beti Padhao Scheme : कोरिया, 30 अगस्त 2023/बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत बाल लिंगानुपात में सुधार तथा बालिकाओं के प्रति लोगों की मानसिकता परिवर्तन करने हेतु कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

Korea News : कलेक्टर ने लंबित प्रकरणों को त्वरित गति से निराकरण करने दिए निर्देश, साप्ताहिक समय सीमा की बैठक सम्पन्न

Beti Bachao Beti Padhao Scheme : भारतीय समुदायों में पुत्र के प्रति वरियता और बेटियों के प्रति भेदभाव की समस्या पर अंकुश लगाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। दहेज के सामाजिक मानक, पितृसत्तामक आदि नकारात्मक सोच को बदलने के लिए भारत सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का जागरूकता रथ जिले के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहरी क्षेत्रों में बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को बदलने एवं बेटियों को बचाने, बेटियों को पढ़ाने एवं

आगे बढ़ाने में सेतु का कार्य करेगा इसके साथ ही इस जागरूकता रथ में लगी एलईडी के माध्यम से मतदान के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस अभियान के माध्यम से बालिकाओं को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए इनके प्रावधानों की जानकारी भी ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचेगी।

स्कूली बच्चों ने कलेक्टर तथा अधिकारियों को बांधी राखी –
समय सीमा की बैठक के पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा कलेक्टर-सीईओ सहित अधिकारियों को स्व सहायता समूह द्वारा बनाए गए रक्षासूत्र बांधे गए। कलेक्टर श्री लंगेह ने बच्चों को मिष्ठान एवं लेखन सामग्री की भेंट दी उसके साथ ही जिलेवासियों को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर कन्या भ्रूण हत्या रोकने तथा बालिकाओं एवं महिलाओं के प्रति हिंसा व भेद-भाव को समाप्त करने हेतु संकल्प लेने का संदेश दिया।

Korea 30 August 2023 : जिले में 1 से 7 सितम्बर को आंतरराष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह मनाया जाएगा….
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिली स्मार्ट फोन की भेंट –
सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास स्मार्टफोन न होने के कारण वे पहले ऑनलाइन मध्यम से होने के कार्य करने में असमर्थ थीं पर अब जिला प्रशासन द्वारा स्मार्ट फोन मिल जाने से वे सकुशल काम कर पाएंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU