Bengal panchayat election- बीजेपी ने गठित किया चार सदस्यीय जांच दल

Bengal panchayat election

0 राज्य में जारी हिंसा के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नॉर्थ ब्लॉक में सोमवार शाम को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चार सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस टीम में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सत्यपाल सिंह, राजदीप रॉय और रेखा वर्मा को रखा है। यह कमिटी बंगाल में हिंसाग्रस्त इलाकों में जाकर हिंसा के कारणों की जांच करेंगे और जल्द ही इसकी एक रिपोर्ट बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौपेंगे।

आज फिर हो रही है वोटिंग

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की वजह से राज्य में काफी बवाल हुआ है। इस मामले को लेकर रविवार को चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला किया, जिसके मुताबिक 697 बूथों पर आज फिर से मतदान हो रहा है। बता दें कि शनिवार को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी, जिसमें हिंसा,आगजनी,तोड़फोड़ और बूथ कैप्चरिंग के कई मामले सामने आए थे। आज मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक है। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

शनिवार को हुए चुनाव में हुई थी जमकर हिंसा

पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए मतदान के दिन भारी हिंसा हुई थी। इस दौरान कई लोगों की हत्या हुई और बूथ कैप्चरिंग के मामले भी सामने आए। कहीं कोई मतपेटी लेकर भागता दिखा, तो कहीं मतपेटी को जलाया गया और कहीं मतपेटी पानी में तैरती दिखी। इतनी अराजकता के बीच पुलिस, प्रशासन और राज्य सरकार के सुरक्षा इंतजामों को लेकर बड़े सवाल खड़े हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU