Bemetara Superintendent of Police अवैध कारोबारियों की सूचना देने वालों को किया जायेगा पुरस्कृत, बेमेतरा पुलिस की अपील

Bemetara Superintendent of Police

Bemetara Superintendent of Police जिला बेमेतरा थाना बेरला पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही

Bemetara Superintendent of Police बेमेतरा !  पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू  के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी  कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है !

Bemetara Superintendent of Police  जिसके तहत दिनांक 15.02.2024 को थाना बेरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम जमघट के आम जगह में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती जुआ खेल रहे है कि सुचना पर थाना बेरला पुलिस टीम पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान कुछ लोग पुलिस को आते देखकर भाग निकले मौके पर 05 जुआडियान पकडे गये।

 

थाना बेरला में जुआ का 01 प्रकरण दर्ज कर 05 जुआडियानो 1. कमलेश मारकंडे उम्र 30 साल किरीतपुर 2. आशीष बंजारे उम्र 34 साल कठिया, 3. पुनीत घृतलहरे उम्र 40 साल करहुल थाना सिमगा, 4. ओंकार साहू उम्र 34 साल, अछोली थाना बेरला 5. राजकुमार साहू उम्र 30 साल साकिन किरीतपुर थाना बेरला जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं।

 

जुआडियों के पास एवं फड से कुल जुमला नगदी 3,000/- रूपये एवं 52 पत्ती तास को जप्त कर कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले एवं प्रधान आरक्षक सुखेलाल बंजारे एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Mount Litra G School Ambikapur माउंट लिट्रा जी स्कूल में भक्ति भाव से मनाया गया सरस्वती पूजा

बेमेतरा पुलिस की आमजन से अपील की है की अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो की जानकारी हाने पर पुलिस कंट्रोल रूम बेमेतरा के नंबर 94791-92013 में सूचना देने तथा अवैध कारोबारियों की सूचना देने वालों को किया जायेगा पुरस्कृत और नाम रखी जायेगी गोपनीय।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU