Bemetara SP : आंदोलन की चेतावनी : अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने किसान नेता ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Bemetara SP :

Bemetara SP लगातार शिकायत के बावजूद उचित कार्रवाई नहीं होने से आमजनो में खासी नाराजगी

 

Bemetara SP बेमेतरा !   जिले में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर किसान नेता योगेश तिवारी ने पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता को ज्ञापन सौंपा । किसान नेता ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के गली मोहल्लों में खुलेआम शराब की अवैध बिक्री हो रही है । इसके अलावा सट्टे का कारोबार जोरों से चल रहा है । सट्टा व शराब की अवैध बिक्री के कारण युवा वर्ग बर्बाद हो रहा हैं ।

लगातार शिकायत के बावजूद अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने से खाईवाल व कोचियों के हौसले बुलंद हैं । बेमेतरा शहर के लगभग हर वार्ड में खाईवाल सक्रिय हैं । जो बेखौफ होकर इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहे हैं । शहर में रोजाना में लाखों रुपए का सट्टा खेला जा रहा है । खाईवाल अपने गुर्गों के नाम हर महीने एक-दो प्रकरण बनवा देते हैं।

कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है । इसलिए किसान नेता ने ज्ञापन सौंपकर अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है ।  15 दिनों के भीतर अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है ।

समर्थकों के साथ एसपी को सौंपा ज्ञापन

 

MCB Manendragarh : गोगपा जनहित के मुद्दों पर प्रशासनिक कार्यालय में दिया सूचना पत्र

ज्ञापन सौपने के दौरान अजय मिश्रा, पियुष शर्मा, लखन चक्रधारी मनोज सिन्हा,अभय चालीसा, रामलाल साहू, रूपनदास, टोपेंद्र सोनवानी, खोमेश सोनवानी, देवकुमार यादव, ज्ञानेश्वर साहू, मनोज साहू, गोपाल साहू, यशवंत टंडन, तिलक सिन्हा, बलराम राय, नरेश राय, शंकर सिन्हा, गोलू साहू, सीताराम तिवारी, राजू निषाद, गजानंद निषाद, रामनारायण साहू, बलराम निषाद, रामेश्वर साहू, महेश निषाद, शिवम दीवान, तुषार राजपुत, रघुनाथ यादव, मनोज महिलांग , किशन पटेल, रामकुमार पटेल, सगुन दास, अकलेश बघेल । तुसार राजपूत  रिजुल पांडे टिंकू पटेल आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU