Bemetara SDM : अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर बेमेतरा एसडीएम नें की कार्यवाही

Bemetara SDM :

Bemetara SDM 02 जेसीबी तथा परिवहन कर रहे 04 ट्रैक्टरों को किया जप्त

Bemetara SDM बेमेतरा  !  ग्राम मऊ में शिवनाथ नदी पर लगातार हो रहे अवैध रेत उत्खनन तथा अवैध रेत परिवहन की शिकायत पर बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम के द्वारा दबिश देकर कार्यवाही की गई बेमेतरा अनुभाग के ग्राम मऊ से लगातार अलग-अलग व्यक्तियों के द्वारा यह शिकायत की जा रही थी कि अवैध रेत का उत्खनन तथा परिवहन किया जा रहा है !

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

Bemetara SDM  जिस पर संज्ञान लेते हुए बेमेतरा एसडीएम सुरुचि सिंह ने अपनी टीम अतिरिक्त तहसीलदार पिंकी मनहर नायब तहसीलदार नीलम पिस्दा राजस्व निरीक्षक खुमान देशमुख प्रेम प्रकाश तिवारी तथा पटवारी शैलेश वैष्णव की टीम ने स्थल पर पहुंचकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे दो जेसीबी तथा परिवहन कर रहे चार ट्रैक्टरों को पकड़ कर थाने में खड़ी कर दी गई !

Bemetara SDM :
Bemetara SDM : अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर बेमेतरा एसडीएम नें की कार्यवाही

Ambikapur Livelihood College : लाईवलीहुड कॉलेज सोसायटी में नए स्वरोजगार सृजन हेतु 15 दिवसीय प्रशिक्षण

उसके पश्चात खनिज निरीक्षक को स्थल पर बुलाकर लगभग 620 हाईवा रेत जो बाहर इकट्ठा कर रखी गई थी को जप्त कर ग्राम पंचायत को सुपुर्द कर दी गई है तथा उसे नीलाम करने की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है जिससे शासन को भारी मात्रा में राजस्व प्राप्त सोने की संभावना है इस प्रकार से शासन को हो रही भारी राजस्व की हानि तथा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन को नियंत्रित करने हेतु यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU