Bemetara News : सवर्ण ई डब्लू एस आरक्षण कटौती के विरोध में राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री एवम राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
Bemetara News : बेमेतरा– केन्द्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े गरीब सवर्ण को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है जिसको राज्य सरकार द्वारा आरक्षण संबंधित विशेष शत्र बुलाकर उसमे कटौती कर 4 प्रतिशत कर दिया गया है।

Bemetara News : उक्त कटौती के विरोध मे सवर्ण समाज मे भारी रोष ब्याप्त है जिसके लिए सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ जनों द्वारा दोपहर दो बजे विप्र बावन अकत्रित होकर जुलुस की सकल में शांतिपूर्ण पैदल मार्च करते
हुए जिला संयुक्त कार्यालय पहुंचे।कार्यालय के सामने आंदोलन कारियो को देखते ही गेट बंद कर दिया गया।जिससे आक्रोशित भीड़ ने जमकर नारे बाजी करने लगे।तब कहीं गेट के बाहर तहसीलदार आए
https://jandhara24.com/news/132164/nora-vs-jacqueline-fernandez/
जिन्हे सैकड़ों की संख्या मे लगभग 500 सवर्ण समाज के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त मांग महामहिम राष्ट्पतिजी, माननीय प्रधानमंत्री जी एवं महामहिम राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमे
मांग की गई है की ई डब्लू एस सवर्णों को पूरे दस प्रतिसत आरक्षण मिले एवम आरक्षण के बाद अनारक्षित संख्या पर सिर्फ सवर्णों को प्राथमिकता दें।
मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन को आगे बढ़ाने 18 दिसम्बर रविवार सिंधु भवन में 1बजे और बैठक होगी।
मांग रखने वालों में संयोजक रामानन्द त्रिपाठी, सर्वब्राह्मण समाज के उपप्रांताध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय,जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शुक्ला,सरयूपारी ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष अजय शर्मा, शिशीर दुबे,जिला

पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी,माहेश्वरी समाज अध्यक्ष देवरतन तापड़िया, क्षत्रिय समाज अध्यक्ष चुड़ावन सिंह क्षत्रिय, सिंधी समाज अध्यक्ष प्रकाश शीतलानी, पंजाबी समाज अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह छाबड़ा, चौहान
समाज अध्यक्ष दाऊराम चौहान, अग्रवाल समाज से राजेश सिंघानिया, रमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष थानेश्वर दीवान, महिला समाज के जिलाध्यक्ष वर्षा गौतम,शहर अध्यक्ष शिल्पी मिश्रा,पूर्व अध्यक्ष रामानुज
तिवारी,डा.प्रदीप तिवारी,जय पाण्डेय, डी.के. तिवारी,समाज सेवी ताराचंद माहेश्वरी,धर्मेंन्द्र शर्मा, मामू, टिकेन्द्र सिंह,प्रशांत बैस, राजेश दीवान,भरत मिश्रा, अनिल मिश्रा, रामविशाल मिश्रा,राजा पाण्डेय, होरीलाल
शर्मा, मधुशंकर मिश्रा, रोशन मिश्रा,,योगेश मिश्रा,भागवत दूबे,राजू शर्मा, महेश शर्मा, शौरभ तिवारी, संजीव दूबे,संजय शर्मा, लाला प्रहलाद, राजेन्द्र दूबे, प्रमोद शर्मा, राजेन्द्र दुबे,विक्की चौबे,
रामविलासमिश्रा,निवेदिता तिवारी, किरण चौबे, टाकेश्वरी, दामिनी पाण्डेय,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।