Bemetara News बेमेतरा प्रथम आगमन पर शंकराचार्य जी का भव्य स्वागत

Bemetara News

Bemetara News परशुराम चौक का किया लोकार्पण

Bemetara News योगेश तिवारी किसान नेता ने शंकराचार्य जी का भव्य स्वागत कर, लिया आशीर्वाद

Bemetara News बेमेतरा !    नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत परशुराम चौक लोकार्पण समारोह में जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । शंकराचार्य जी के प्रथम नगर आगमन पर बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, किसान नेता योगेश तिवारी, प्रदेशाध्यक्ष सर्व ब्राम्हण समाज ललित मिश्रा, जिलाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज जितेंद्र शुक्ला, उप प्रांताध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज लेखमणि पांडे के नेतृत्व में विप्र जन समेत सर्व समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया । बेमेतरा विधायक कार्यालय से शोभायात्रा निकाली गई । फूलों से सजे रथ में सवार होकर शोभायात्रा सिग्नल चौक होते हुए परशुराम चौक पहुंचे । इस दौरान छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य पर कलाकार मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे । यात्रा में सर्व समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए । शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ । शहर के पुराना बस स्टैंड में किसान नेता योगेश तिवारी व उनके समर्थकों ने शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा करने के साथ स्वागत किया । ज्योतिष पीठ का शंकराचार्य बनने के बाद पहली बार बेमेतरा आगमन पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा की मां भद्रकाली की पावन धरा है । इसलिए मन मे प्रसन्नता का प्रसार होता है । उन्होंने कहा की श्री मठ मे मां भगवती की उपासना होती है, वे देवी के स्थान से चलकर देवी के स्थान पर आए है।

मुख्य अतिथि ने चौक का किया लोकार्पण

भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के साथ समारोह की शुरुआत हुई । इसके बाद मुख्य अतिथि ने विप्र जनों की उपस्थिति में विधि विधान से परशुराम चौक का लोकार्पण व भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण किया । इस दौरान शकुंतला मंगत साहू अध्यक्ष नगर पालिका, पंचू साहू उपाध्यक्ष नगर पालिका, अविनाश तिवारी, राजकुमार दुबे, योगेश मिश्रा थानेश्वर दीवान, भरत दीवान, जीव धन तिवारी सृजन दीवान, मनोज शर्मा, सजनी यादव, शिवम तिवारी, अंकुर तिवारी समेत विप्रजन उपस्थित थे ।

Bemetara News विधायक व किसान नेता ने पादुका पूजन कर शंकराचार्य जी का लिया आशीर्वाद

Bemetara News इस अवसर पर बेमेतरा विधायक ने सपरिवार शंकराचार्य स्वामी श्री 1008 अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज का निज निवास में आगमन पर पादुकापूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने शंकराचार्य जी की आरती कर अर्चना की और उनके श्री चरणों को प्रणाम किया।

Bemetara News किसान नेता ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज वेद एवं पुराणों के प्रखंड विद्वान हैं और जगतगुरु शंकराचार्य के सानिध्य का लाभ उन्हें हमेशा प्राप्त हुआ है।स्वागत करने वालों में राजकुमार तिवारी अजय मिश्रा पीयूष शर्मा सिद्धांत तिवारी मनोज पटेल, मनोज दुबे, महेश्वर पटेल, गुनेन्द पटेल मनोज सिन्हा, शिवम तिवारी सार्थक साहू बलराम, नरेश, मयंक साहू दिव्यांश शर्मा तुषार साहू संजु बारले, सत्यम शर्मा टोपेन्दर , सिद्धु तिवारी, तुषार राजपूत तिलक सिन्हा, विक्की चौबे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU