Bemetara latest news today संडी मंदिर परिसर में बलि प्रथा पर रोक लगाने कलेक्टर से लगाई गुहार

Bemetara latest news today

Bemetara latest news today किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंप, बलि रोकने की लगाई गुहा

Bemetara latest news today बेमेतरा !    विधानसभा क्षेत्र के ग्राम संडी मंदिर परिसर में बलि प्रथा पर रोक लगाने की मांग को लेकर सर्व समाज के लोगों ने बेमेतरा कलेक्टर पी एलमा को ज्ञापन सौंपा । किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में सर्व समाज के सैकड़ों लोग बुधवार को कलेक्टोरेट पहुंचे । यहां सर्व समाज के लोगों ने जीव हत्या के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया ।

Bemetara latest news today इस अवसर पर किसान नेता ने कहा कि कबीर पंथ के गुरु प्रकाशमुनि नाम साहेब व डॉ भानुुु प्रताप गुरु गोसाई की अगुवाई में कबीर पंथ के लाखों अनुयायी बलि प्रथा पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं ।  इस संबंध में मंगलवार को हजारों कबीरपंथीयो ने लोलेसरा मेला स्थल से बेमेतरा कलेक्टर कार्यालय तक 4 किलोमीटर पैदल रैली निकाली ।

इस दौरान कबीरपंथी हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर बलि प्रथा पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे । गुरु प्रकाशमुनि नाम साहेब के प्रयास सबके लिए अनुकरणीय है, इसलिए सर्व समाज के लोग बलि प्रथा पर रोक लगाने की मांग कर रहा है ।

दशकों से हो रही बलि प्रथा पर रोक लगाने में प्रशासन नाकाम

बुधवार को बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर को अवगत कराया गया कि दशकों से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम संडी मंदिर परिसर में बलि प्रथा चली आ रही है, लंबे समय से सर्व समाज के लोग बलि प्रथा पर रोक लगाने प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर रोक लगाने में नाकाम रहा है । प्रशासन की ओर से ऐसी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे मंदिर परिसर में पशुओं की बलि ना हो ।

रोजाना सैकड़ों पशुओं की दी जा रही बलि

Bemetara latest news today गौरतलब हो कि संडी के मंदिर में प्रतिवर्ष चैत्र कृष्ण पक्ष एकम से तेरस तक खुले तौर पर पशु बली प्रथा होती है। जो इस वर्ष भी 10 मार्च से जारी है। रोजाना सैकड़ों पशुओं की बलि दी जा रही है । इसकेे अलावा पशुओं की बलि देने वाले लोग मंदिर परिसर व आसपास मदिरापान करते हैं । जो घोर आपत्तिजनक है । जिससे आसपास के गांव का माहौल खराब हो रहा है ।

मंदिर परिसर व आसपास मदिरापान से माहौल बिगड़ा

 

बार-बार मंदिर समिति सेेे आग्रह किए जाने बावजूद समिति के सदस्य बलि प्रथा पर रोक लगाने को लेकर गंभीर नहीं है । इसके अलावा मंदिर परिसर व आसपस पशुओं की बलि दे रहे लोगों के द्वारा मदिरापान किया जाता है । मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर मंदिर परिसर में बलि प्रथा रोकने को लेकर लोगों को अवगत करायाा गया । मंदिर परिसर में फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर सेे भक्तों जानकारी दी जा रही है, बावजूद भक्त अपनेेे स्तर प पशुओं की बलि देता है इस पर मंदिर समिति कोई हस्तक्षेप नहीं है ।

ज्ञापन सौंपने सर्व समाज के सैकड़ों लोग पहुंचे कलेक्टोरेट

 

सर्व धर्म समाज के ज्ञापन सौंपने वालों में शशि दीदी प्रजापति ब्रह्मा कुमारी आश्रम, लेखमणी पांडे सर्व ब्राह्मण समाज, मोनी बाबा चंडी आश्रम नेवनारा अभिषेक शर्मा मुख्य पुजारी चंडी आश्रम, जितेंद्र शुक्ला अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज अजय मिश्रा राजकुमार शर्मा गिरीश गबेल भीम आर्मी अविनाश धीर्तलहरे गोलु बंजारे मनोज पटेल महेश्वर पटेल दिनेश पटेल लोधी समाज साहु समाज सुशील साहू संतोषी साहू केशलाल साहु गन्नु साहू लखन चक्रधारी भरत चक्रधारी चक्रधारी समाज भारत कोशले दसरू राम संतोषी साहू रघुवीर साहू केशलाल साहु गन्ना साहु परस पटेल नंदू गुप्ता धरम दास मनोज सिन्हा बलराम राय उषा तारिणी हिंगलाज रामकुमार टोपेन्द सोनवानी ललित कुमार, खेदु राम, रघुवीर साहू, मनोज साहू, राजु साहू, हरिराम साहू,

कैलाश साहू, रमेश साहू, यादव समाज मनोज यदु, परमेश्वर यदु, जितेन्दर यदु, गंगाराम यदु, सिंधी समाज से नारायण छाबड़ा, हरीश लालवानी, सतनाम समाज से बलराज बंजारे, रविन्द्र सोनवानी, अनिल बंजारे, नितिन रात्रे, गोलू कोसले, लखनलाल, मनोज यदु, कामदेव सिन्हा, रूपऊ साहू, रामू सिंहा, नेतराम सिन्हा, टोपेंद्र साहू, सुरेश सिन्हा देवेंद्र साहू, रूपण दास पात्रे, मोहन साहू, अभय, भगेला, मंत्रु निशाद, गैंदा विश्वकर्मा,

धरम, संजू बारले, लखन यदु, लेडगा, रामप्रकाश बंजारे, डोमार साहू,पंकज सिन्हा, प्रेम यदु, नरेश राय, सनत लहरे, वीरेंद्र चंदेल, ढालेंद कुमार, विनोद कोशले, रवि चंदेल, देवेंद्र रात्रे, नितिन राय, मनमोहन कुर्रे, अनिल लहरे, देवदाश रात्रे, करण सुकेंद्र राय, रूखमणी मीरचंदे, शांति धृतलहरे, उमा टंडन, बेना मीरचंदे, दिव्या धृतलहरे, ज्योति धृतलहरे, रानी मिरचंदे, सकुंतला साहू, नेमा साहू, संतोषी साहू, गोदावरी साहू, शामबाई साहू, रेखा यादव हरीश वर्मा, गंगाराम यादव, देवकुमार यादव, जीवन गायकवाड़, रतीलाल साहू समेत सर्व समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU