Bemetara Latest News विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Bemetara Latest News

Bemetara Latest News विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जिला न्यायालय एवं वृद्धाश्रम में किया गया विधिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

 

 

Bemetara Latest News बेमेतरा !   छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश  बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के मार्गदर्शन पर ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्राथमिक चिकित्सा क्लीनिक जिला एवं सत्र न्यायालय बेमेतरा परिसर में किया गया। उक्त शिविर पर समस्त न्यायाधीशगण अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश  वृजेन्द्र कुमार शास्त्री, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय  नीलिमा सिंह बघेल, प्रथम अति. जिला एवं सत्र न्यायाधीश दावेन्द्र कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  उमेश कुमार उपाध्याय,  तनु  गवेल द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश प्रथम श्रेणी,  जसविंदर कौर अजमानी मलिक व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 01 / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा,  अनीता कोशिमा रावटे प्रथम व्यवहार न्यायाधीश द्वितीय श्रेणी,  मोहम्मद जहाँगीर तिगाला तृतीय न्यायाधीश प्रथम श्रेणी एवं डॉ. अभियोदय अग्रवाल, स्टॉफ नर्स दीपांजली डेनियल की उपस्थिति पर स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया।

 

Bemetara Latest News उक्त शिविर पर जिला न्यायाधीश बृजेन्द्र कुमार शास्त्री जी ने बताया कि मानव जीवन में स्वास्थ्य का ध्यान रखना अति आवश्यक हैं, दैनिक कार्य करते रहने पर शरीर में मानसिक व शारीरिक समस्याएं उत्पन्न होती है जिनसे हम बीमार होने लगते है इसके बचाव के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा बहुत जरूरी है, हम स्वस्थ रहेगें तो हमारा कार्य प्रभावित नहीं होगा।

 

वही पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्व न्यायालय श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल ने भी बताया कि हमें अपने स्वास्थ्य का रख-रखाव सही ढंग से रखना चाहिए ताकि हम किसी भी प्रकार की कोई बीमारी से ग्रसित न हो। इसके साथ ही न्यायालयीन अधिवक्तागण व कर्मचारियों तथा पक्षकारों ने भी स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया गया।

Gambling Act Proceedings मुखबीरी की सूचना पर दबिश देकर ऑपरेशन विश्वास के तहत सरगुजा पुलिस द्वारा की गई जुआ एक्ट कार्यवाही

Bemetara Latest News इसी बीच वृद्धाश्रम बेमेतरा में पैरालीगल वॉलिन्टियर्स द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर वरिष्ठजनों को व्यायाम से होने वाले लाभ, करूणा अभियान, आसरा अभियान तथा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में सुझाव दिया गया तथा वृद्धाश्रम के वृद्धजनों का जिला चिकित्सालय बेमेतरा चिकित्सादल द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU