Bemetara latest news : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेमेतरा में हम होंगे कामयाब समर कैम्प का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ

  Bemetara latest news :

Bemetara latest news 07 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन…दीप प्रज्वलित कर समर कैम्प का शुभारंभ किये

Bemetara latest news बेमेतरा:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेमेतरा में हम होंगे कामयाब के तहत बच्चों के लिए निःशुल्क 07 दिवसीय समर.कैंप का आयोजन दिनांक 15 मई से 22 मई तक रखा गया हैं जिसमे बच्चों को योग,आसन, प्राणायाम, मेडिटेशन, नैतिक मूल्यों की शिक्षा, डांस, पेंटिंग, मूल्यों आधारित खेल, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा15 मई को शुभारंभ किसान नेता योगेश तिवारी ,वरिष्ठ समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, बलराम साहु अधिवक्ता, डी एस साहु अधिवक्ता के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया

ताराचंद माहेश्वरी ने कहा कि जीवन में नैतिकता का गुण सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। यह व्यक्तित्व विकास के लिए भी जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए अपने लक्ष्य पर फोकस करें, रोज उसके लिए समय निकालें तो दिन-प्रतिदिन आपको सुधार दिखाई देगा और कुछ समय बाद आप उस क्षेत्र में मास्टर बन जाएंगे। हमें हर परिस्थिति का मुकाबला करना चाहिए। सीखिए और अपने में सुधार करिए। इससे जीवन में आगे बढऩे में मदद मिलेगी

योगेश तिवारी ने कहा कि व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए सकारात्मक सोच और आत्म विश्वास जरूरी है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। हमेशा सीखने के लिए तैयार रहे। ईश्वर ने हमें दो कान और एक मुंह दिए हैं ताकि हम सुनें ज्यादा और बोलें कम… बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चरित्र निर्माण की शिक्षा प्राप्त करने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान का समर कैम्प सबसे अच्छी जगह है। आप लोग जब बड़े होकर किसी जिम्मेदार पद पर कार्य करेंगे तब आप लोगों को यहाँ से प्राप्त शिक्षाएं बहुत काम आएंगी साथ ही आप सभी मोबाइल और टीवी से जितना हो सके दूर रहे

कार्यक्रम को संबोधित बलराम साहु,डी एस साहु,चन्नु गुप्ता ने समर कैम्प के संबंध में विस्तृत जानकारी दिये ।कार्यक्रम में उपस्थित अजय मिश्रा,एवं समस्त बच्चे पालकगण, जनप्रतिनिधि रहे !

Chhattisgarh Public Service Commission : राजीव एवं जय कुमार का नगरदा पहुँचने पर हुआ भव्य स्वागत

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेमेतरा प्रभारी शशि दीदी ने बतलाया कि यह समर कैम्प 15 मई से शुभारंभ हुआ है जो 07 दिवसीय निरन्तर आयोजित रहेगा इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में नैतिक एवं आध्यात्मिक गुणों का समावेश कर उनके व्यक्तित्व का विकास करना है।बीके शशि बहन ने शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि सभी अपने बच्चों को भेज कर उनका सर्वांगीण विकास में सहयोग करने का ये सुनहरा अवसर है । यह शिविर पूरी तरह निशुल्क है लेकिन स्थान सीमित होने कारण पहले से पंजीयन कराना अनिवार्य है । बच्चों का क्लास ,नाम लिखा जा रहा है !कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी शशि दीदी ने किये !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU