Bemetara latest news – ब्राम्हण कुल में जन्मे भगवान परशुराम कर्म से क्षत्रिय थे :  योगेश तिवारी

Bemetara latest news

Bemetara latest news  सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव के महा आरती समारोह में शामिल हुये आशिष छाबड़ा

korba latest news :
korba latest news : प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की पंचवटी में हुई बैठक

Bemetara latest news  बेमेतरा ! सर्व ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया । सर्व ब्राह्मण समाज बेमेतरा के पदाधिकारियों द्वारा भगवान परशुराम जी की आरती पूजा के पश्चात भगवान सत्यनारायण कथा पूजा विधि विधान से किया गया !

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

इस अवसर पर राजू शर्मा खुशबू शर्मा यजमान थे दिन भर भगवान परशुराम जी के दर्शन एवं पूजा करनें वालों का तांता लगा रहा सर्व ब्राह्मण समाज के उपप्रांताध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय, जिला अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला किसान नेता योगेश तिवारी ने विप्रजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी !

Bemetara latest news  संध्या में महाआरती का आयोजन सपाद लक्षेश्वर धाम के ब्रम्हचारी ज्योर्तिमयानदः जी के नेतृत्व में किया इस अवसर पर भगवान परशुराम की विशेष पूजा-अर्चना समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए । जिसमें किसान नेता योगेश तिवारी शामिल हुए ।

Bemetara latest news
Bemetara latest news : ब्राम्हण कुल में जन्मे भगवान परशुराम कर्म से क्षत्रिय थे :  योगेश तिवारी

जन्मोत्सव मनाने शहर के परशुराम चौक पर सुबह से समाज के लोग इकट्ठा हुए । ततपश्चात समाज प्रमुखों के नेतृत्व में भगवान परशुराम की विशेष आरती हुई ।

Sports Authority of India : भारतीय खेल प्राधिकरण के नाम के दुरुपयोग का आरोप, 3 पर मामला दर्ज

इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के महिला, पुरुष व युवा शामिल हुए । किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा सनातन संस्कृति में अक्षय तृतीया का दिन को अति महत्वपूर्ण माना जाता है । वेदों के अनुसार आज के दिन सतयुग का अंत एवं त्रेता युग का आरंभ हुआ था । आज के दिन भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम का अवतरण हुआ था ।

Bemetara latest news  भगवान परशुराम को हिंदू धर्म के सात अमर लोगों में से एक माना जाता है । परशुराम ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए घोर तपस्या की थी । जिसके बाद उन्हें वरदान के रूप में एक फरसा मिला था ।

इस अवसर पर बलदेव शास्त्री, रामा प्रसाद पाण्डेय, राजा पाण्डेय, वर्षा गौतम, शिल्पी मिश्रा, भारती मिश्रा, खुशबू शर्मा, दीनबंधु पाण्डेय, अजय मिश्रा, अखिलेश तिवारी, विनू तिवारी, योगेश मिश्रा, शिवम तिवारी, शरद शर्मा, राजा शुक्ला, महेश शर्मा, राजेश दत्त दुबे,  हिमांशु पाण्डेय, विक्की चौबे, सर्व हिन्दू समाज जिला अध्यक्ष शत्रुहन साहू, अनिल पीयूष शर्मा, अजय मिश्रा, रजत दुबे, नेहल शर्मा, रोशन दत्ता समेत विश्वहिंदू परिषद के  पदाधिकारी एवं विप्रजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU