Bemetara latest news : बिरनपुर में शांति समिति की दूसरी बैठक में शामिल हुए कलेक्टर एसपी समेत संगठन प्रतिनिधि, समाज प्रमुख और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन

Bemetara latest news :

Bemetara latest news कलेक्टर और एसपी ने की आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारा व सद्भावना के साथ मानने की अपील

 

शासन प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का दिया आश्वासन

दोनों पक्षों के लोगों नें एक दूसरे को गले लगाया

 

Bemetara latest news बेमेतरा !  बेमेतरा जिला के साजा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बिरनपुर में आज शांति समिति की दूसरी बैठक आयोजित हुई। इस दौरान कलेक्टर  पी. एस. एल्मा और पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलीसेला ने सगंठन प्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों और बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणजनों को आगामी त्योहारों को आपसी भाईचारा व सद्भावना के साथ मानने की अपील की।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

कलेक्टर ने कहा कि आप सभी लोगों को आपसी भाईचारे के साथ मिल जुलकर रहना हैं। गांव में आर्थिक गतिविधियां फिर से शुरू करना है और गांव की स्थिति पहले जैसे सामान्य हों सके इसके लिए कार्य करना है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में ग्रामवासियों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा की पिछली घटनाओं को भूलते हुए सभी मतभेदों को आपस में बैठकर सुलझाना है।

Bemetara latest news  कलेक्टर ने शांति समिति की बैठक में आगे भी सामाजिक सद्भावना-आपसी भाईचारे के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने समाज प्रमुखों से कहा “बिरनपुर की घटना में शांति भंग करने में जो भी व्यक्ति शामिल हैं, उन सभी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाही की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणजनों को शासन प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Charama latest news : शासकीय हाईस्कूल चांवडी में शत प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुये

बैठक में डीआईजी पारुल माथुरअपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर पिंकी मनहर सहित समाज प्रमुख एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे

Bemetara latest news  शांति समिति की बैठक में पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में ग्राम प्रमुखों नें निम्नलिखित निर्णय लिए l
1.बिरनपुर गांव के अंदर की बेरिकटिंग को हटाने का निर्णय लिया गया ताकि गांव के भीतर लोग अपने दैनिक क्रियाकलापो को सुचारु रूप से संचालित कर सकें |
2. गांव के प्रवेश स्थल पर बेरीकेटिंग रहेगी जिस पर पुलिस तैनात रहेगी, बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा |
3. मंदिर में पूजा पाठ पूर्व की भांति होंगी एवं मस्जिद में नमाज अदा कर सकेंगे |
4. गांव में पुलिस पेट्रोलिंग होती रहेगी |
5. ग्रामवासियों द्वारा निर्णय लिया गया की सभी लोग आपस में प्रेम भाव से मिलजुलकर रहेंगे

Bemetara latest news  दोनो पक्षों के लोगो ने मिलाया एक दूसरे के साथ गला

Bemetara latest news  शान्ति समिति की बैठक में समाज प्रमुखों नें कहा की हम सभी लोग लंबे समय से एक साथ रह रहे हैं। पर्व त्यौहार भी साथ में मनाते रहे हैं, हम मतभेदों को साथ में बैठकर सुलझाएंगे और यह प्रयास करेंगे कि भविष्य में ऐसी परिस्थिति उत्पन्न ना हो। समाज के प्रमुखों और ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा अब सभी भाईचारे के साथ रहेंगे।

Bemetara latest news  बैठक में एक अद्भुत नजारा भी देखने को मिला जब दो पक्षों के लोगो में पिछली बातो को भूलते हुए आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे के साथ गला मिलाया। जिला प्रशासन के अपील के बाद दोनों पक्षो के लोग भाव विभोर हों गए और अपने पुराने समय को याद करते हुये उनके गले रुंध गए, उनके आँखों में आंसू आ गए और दोनों पक्षों के लोगों नें एक दूसरे को गले लगा लिया।

Bemetara latest news  सभी ने एक स्वर में कहा कि पुरानी बातों को भूलकर नई शुरुवात करेंगे | बिरनपुर में पहली बैठक में मिलजुलकर निर्णय लिया गया था कि सभी मिलजुलकर शांति से रहेंगे। जिसका सकारात्मक परिणाम द्वितीय बैठक में देखने को मिला।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU