Bemetara latest news जिस दिन हिंदू कट्टर हो गया, पूरी धरती पर शांति और समाधान के मार्ग खुल जाएंगे : अवधेशानंद गिरी, देखिये Video

Bemetara latest news

संत पदयात्रा का समापन, बेमेतरा विधानसभा के सैकड़ों सनातनियो के साथ शामिल हुए किसान नेता 

 

किसान नेता के नेतृत्व में देशभर से आए हजारों सनातनियो को प्रसादी का वितरण

Bemetara latest news बेमेतरा !    प्रदेश के चारों दिशाओं से निकली हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा का राजधानी रायपुर के रावण भाटा मैदान में आज समापन हुआ । समापन के अवसर पर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता योगेश तिवारी सैकड़ों सनातनियो के साथ शामिल हुए ।

Bemetara latest news किसान नेता की ओर से समापन पर प्रदेशभर से आने वाले हजारों सनातनियो के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई है । विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित धर्मसभा में महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जूना अखाड़ा प्रमुख, जितेंद्रनंद सरस्वती महामंत्री काशी अखिल भारतीय संत समिति, शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल, साध्वी प्राची, बालयोगेश्वर उमेश नाथ, पुष्पेंद्र पूरी, राजीव लोचन दास, स्वामी परमानंद स्वामी, प्रेम स्वरूपानंद, महामंडलेश्वर स्वामी सर्वेश्वर दास, राधेश्याम दास, आचार्य राकेश, रामानंद सरस्वती, सीताराम दास, लक्ष्य राम, साध्वी संतोषी भारती समेत देश भर से आए सैकड़ों संत शामिल हुए ।

हिंदू पूरे विश्व को कुटुंब मानते हैं 

Bemetara latest news  धर्म सभा में उपस्थित सनातनियो को संबोधित करते हुए जूना अखाड़ा प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि जापान के लोग जापानी, लेबनान के लिए लेबनानी, यूरोप के यूरोपियन, अमेरिका में अमेरिकन तो फिर हिंदुस्तान में रहने वाला वह हर व्यक्ति हिंदू है । उन्होंने कहा कि लाखों लाख साल पहले हम हिंदू थे, हिंदू हैं और हिंदू रहेंगे । हिंदू पूरे विश्व को कुटुंब मानते हैं । किसी को दुख देना नहीं जानते ।

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया यहां बड़े ही भोले और नैसर्गिक प्राणी है । यहां का रायपुर अद्भुत दिखाई पड़ता हैं । हनुमान चालीसा सप्ताह में एक दिन अवश्य करें हर दिन मंदिर जाएं । जिस दिन हिंदू कट्टर हो गया, पूरी धरती पर शांति और समाधान के मार्ग खुल जाएंगे । इस धरती पर हिंसा नहीं रहेगी । संत यात्रा जागरण की यात्रा है ।

 

समाजिक विषमता धर्मांतरण समेत अन्य मुद्दों को लेकर निकाली यात्रा

Bemetara latest news इस अवसर पर किसान नेता ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर निकली यह यात्रा प्रदेश के 34 जिलों से होकर गुजरी औऱ 30 दिनों बाद रायपुर में समापन हुआ है । सन्तो की यात्रा का उद्देश्य सनातनियो के बीच संगत एवं पंगत के माध्यम से संगठित हिंदू समाज प्रगटीकरण कर हिंदू भाव जागृत करना है । समाज में बढ़ती हुई विषमता, भेदभाव जनसंख्या असंतुलन, धर्मांतरण, गोवंश हत्या, तस्करी,  लव जिहाद, धार्मिक एवं सांस्कृतिक आक्रमण आदि समस्याओं के समाधान एवं जागरण,  हिंदू राष्ट्र की स्थापना आदि है ।

 

किसान नेता के साथ सैकड़ों सनातनी यात्रा के समापन पर हुए शामिल

यात्रा के समापन पर किसान नेता योगेश तिवारी के साथ सुभऊ साहू, गोविंद साहू, गिरिश गबेल, संतोष साहू, पियूष शर्मा, राजेश साहू, हेमन्त साहू, मनोज पटेल, लखन चक्रधारी, मृत्यजय दुबे, देव्यांशु शर्मा, सिद्धांत तिवारी, मयंक साहू, अभिषेक शर्मा, मनोज सिन्हा, बलराम राय, नरेश राय, संजू बारले, टोपेंद्र सोनवानी, अविनाश राजपूत ज्ञानेश्वर साहू, लेशलाल साहू, तुलाराम साहू, रानू वर्मा, दीपक साहू, रवि वर्मा, भानू साहू, विवेक राजपुत, अजय शुक्ला, दिलीप पटेल, कृपाल सेन, नवीन वर्मा, दादू वर्मा समेत सैकड़ो सनातनी शामिल हुए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU