Bemetara Collector प्रभारी सीईओ जिपं ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण कार्यों का किया मुआयना

Bemetara Collector

Bemetara Collector निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश

Bemetara Collector बेमेतरा !  कलेक्टर  पदुम सिंह एल्मा के निर्देश पर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरुचि सिंह ने आज शनिवार को विकासखंड बेरला और बेमेतरा के ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) गौठानो और अमृत सरोवरों का निरीक्षण किया। उन्होंने बेरला विकासखंड के ग्राम भांड और साँकरा गोठान का निरीक्षण किया।

ज्ञात हों की जिले में ग्रामीण औद्योगिक पार्क का शुभारंभ 31 मार्च तक होना है जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में स्पूर्ती लाने और समय सीमा में सभी कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित अधिकारियों से निर्माणाधीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क के निर्माण कार्य पूरा होने के अवधि एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने औद्योगिक पार्क के नक्शे का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने तथा गुणवत्ता का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Bemetara Collector सीईओ ने कहा कि गर्मी के महीने में जल स्तर और तालाबों का पानी सुख जाता हैं इसे देखते हुए पहले से कार्ययोजन बनाकर अमृत सरोवर बन जाना चाहिए और साथ ही 31 मार्च तक सारे 75 अमृत सरोवरों का गहरीकरण करने के निर्देश दिए ताकि गर्मी में जलस्त्रोत में पानी का अभाव ना हों । वर्तमान में अभी तक जिले में 20 अमृत सरोवर पूर्ण हो चुकें हैं और कई पूर्ण होने को हैं।

सीईओ ने कहा की ग्रामीण औद्योगिक पार्क के अंतर्गत ग्राम गंगापुर में उन्नत बीज उत्पादन किया जाएगा और ग्राम भांड़ में पोहा मिल चलाई जाएगी एवं साँकरा में मशरुम उत्पादन और प्रिंटिंग प्रेस का काम किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU