Bemetara Collector : कलेक्टर ने ली खाद्य अधिकारियों की बैठक 

Bemetara Collector :

खाद्यान्न वितरण एवं उठाव की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा की

 

Bemetara Collector : बेमेतरा !  कलेक्टर  पी.एस.एल्मा ने आज अपने कक्ष में खरीफ फसल वर्ष 2023- 24  को लेकर जिला खाद्य अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत खाद्यान्न वितरण एवं उठाव की प्रगति की विकासखंडवार समीक्षा की।
    उन्होंने खाद्य विभाग के अंतर्गत पीडीएस वितरण कार्य, चावल भंडारण की उपलब्धता आदि की जानकारी लेकर राशन वितरण की व्यवस्था समय अवधि में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में एफसीआई एवं नान में चावल जमा करने की समीक्षा की एवं समय में चावल जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने राइस मिलर्स के परिवहन बारदाना भुगतान आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। एफसीआई एवं नान में जमा बारदाना मिलर्स की परेशानियों की समस्याओं का निराकरण करने निर्देश दिए।
     अधिकारियों ने उचित मूल्य की दुकानों से प्राप्त पीडीएस बारदानों की जानकारी से अवगत कराया। सामान्य एवं फोर्टिफाइड चावल के उठाव व भंडारण की जानकारी दी। अधिकारियों ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 एग्रीमेंट, डीओ, उठाव और जमा चावल से कलेक्टर को अवगत कराया।
कलेक्टर ने बैठक में किसान पंजीयन, धान का रकबा, गिरदावरी, कस्टम मिलिंग, धान परिवहन वित्तीय व्यवस्था सहित धान खरीदी के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी की समीक्षा की। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान की खरीदी का लक्ष्य अनुसार कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

Raipur Online Satta News : ऑनलाइन सटोरियों के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 5 चढ़े पुलिस के हत्थे

 

कलेक्टर ने अधिकारियों को हर हाल में एक नवम्बर से पहले तक जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक नवम्बर से धान खरीदी को ध्यान में रखते हुए सभी समितियों में बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU