Shiva Jalabhishek : बेमेतरा ब्राह्मण समाज ने कराया शिव जलाभिषेक
जिलाध्यक्ष ने किया कार्यकारिणी का विस्तार
बेमेतरा सपाद लक्षेश्वर धाम शिवगंगा आश्रम सलधा में आज सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा Shiva Jalabhishek एवं संभागीय प्रतिनिधि सम्मेलन हुआ।
Also read : LPG Cylinder New Price : एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, देखें नए रेट
अवसर पर बेमेतरा जिला कार्यकारिणी के गठन एवं सामाजिक संगठन विस्तार पर विशेष चर्चा में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशीकांत तिवारी तथा उप प्रांताध्यक्ष लेखमणि पांडे ने चर्चा करते हुए प्रदेश भर से आए
पदाधिकारियों एवं सदस्यों की सभा कोसंबोधित किया।ललित मिश्रा ने संगठन को मजबूती प्रदान करने एवम संगठन को विस्तार करने पर बल दिया।
सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ने बेमेतरा जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए योगेश मिश्रा एवं गजानंद शर्मा को महासचिव थानेश्वर दीवान को जिला उपाध्यक्ष एवं श्रीमती शिल्पी मिश्रा को महिला मंच का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा के द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया।जिलाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला समाज ने प्रदेश पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए समाज के सभी वर्गों से एकजुट होने का आह्वान किया तथा आने वाले दिनों में एकता के बल पर ब्राह्मण समाज के प्राचीन गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए कमर कसने को कहा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने इस अवसर पर दुर्ग भिलाई रायपुर पिथौरा धमतरी के भी पदाधिकारियों की नियुक्ति की। सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा पीठाधीश्वर ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानंद जी ने ब्राह्मण समाज को वर्तमान प्रतिकूल हालात में अपनी संस्कृति बचाने के लिए तिलक, शिखा, संध्या,
संस्कृत भाषा, एवं कर्मकांड आदि को सीखने पर जोर दिया तथा मिलजुल कर रहने का संदेश दिया।प्रांत के विभिन्न जिले से आए कार्यकारिणी बैठक का संचालन प्रांतीय उप प्रांताध्यक्ष लेखमणि पांडे ने किया।
बैठक में पिथौरा से युवा मंच प्रदेशाध्यक्ष स्वप्निल तिवारी धमतरी सेमहासचिव विक्रांत शर्मा दुर्ग से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशिकांत तिवारी,मंजरी दुबे रायपुर से कमलेश शर्मा
नवागढ़ से युवा मंच जिलाध्यक्ष सृजन दीवान,सचिव शिवम तिवारी सहित चारों विकासखंड के समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे।इस बैठक में आशीष तिवारी, अधिवक्ता राजेन्द्र पांडे ,पत्रकार राजेश पांडे,

संदीप पांडेय, तुषार गौतम, संजीव तिवारी, संदीप पांडेय,अनु पांडेय,वर्षा गौतम राजू दुबे,खुशबू, शिवानी शर्मा, राजकुमार शर्मा, राही शर्मा, रेखा मिश्रा, रानी पांडेय, श्रीनिवास द्विवेदी, आरती द्विवेदी आदि उपस्थित थे।