Bemetara : बीरनपुर हत्या के विरोध में सैकड़ों लोगों ने रैली में शामिल होकर बंद कराया व्यावसायिक प्रतिष्ठान

Bemetara :

Bemetara चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात

 

Bemetara बेमेतरा !  जिले के बीरनपुर गांव में एक दिन पूर्व एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा हिंदू समुदाय के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी ।जिसके विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद,सर्व हिंदू समाज एवम बजरंग दल के संयुक्त आह्वान पर आज बेमेतरा स्वफूर्त बंद रहा। इक्का दुक्का दुकान सुबह जो खुलते दिख रहे थे उसे रैली में शामिल सैकड़ों लोगों ने बंद कराया।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

Bemetara  प्रातः बंद के समर्थन वाले कार्यकर्ता माता भद्रकाली परिषर से बाजार चौक, प्रताप चौक,पुराना बस स्टैंड चौक, सिंघौरी चौक,पालिका बाजार,कोबिया चौक सहित पीकरी चौक पर बाइक रैली निकालकर एवम आग्रह से बंद कराया।हजारों की संख्या में पुराना बस स्टैंड में 11बजे से घंटे भर चक्का जाम रखा।

Dhamtari स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बठेना में प्रवेश के लिए आवेदन 05 मई तक आमंत्रित

Bemetara  एक दिन पूर्व जिला प्रशासन ने शांति समिति की बैठक बुलाकर शांतिपूर्ण बंद को सफल बनाने किसी प्रकार अप्रिय स्थिति निर्मित न हो ध्यान रखने की अपील कर चुकी थी।चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात थी एवम रैली के साथ भी पुलिस शामिल रही।

Bemetara latest update :
Bemetara latest update : किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन, दर्जनों टायर में लगाई आग

बिरनपुर एक विषेस धर्म के लोगों द्वारा हिंदू समाज के व्यक्ति की हत्या को लेकर विश्व हिंदुपरिषद,सर्व हिंदू समाज,बजरंग दल के आह्वान पर जहां पुराना बस स्टैंड नेशनल हाइवे एक घंटे चक्का जाम रहा वहीं दो बजे से किसान नेता अपने सैकड़ों समर्थकों सहित पहुंचकर चौक में आगजनी कर नेशनल हाइवे को ढाई घंटे जाम रखा।चौक के चारों तरफ सैकड़ों की संख्या में वाहन खड़ी रही।

Bemetara  प्रशासन की मुस्तैदी से कोई बड़ी घटना नहीं घटी।वहीं घटना ग्राम बिरनपुर जहां युवक की हत्या हुई थी वहां भीड़ ने आग लगा दिया।आग लगी मकान में जबरदस्त धमाका हुआ जिसमे वहां पहुंचे आई जी छाबड़ा बाल बाल बचे।बिरानपुर में धारा 144 लगा हुआ है।लोगों की या किसी नेता की आवाजाही की मनाही है।

युवक भुनेश्वर साहू पिता ईश्वर साहू उम्र 22 वर्ष की हत्या होने पर थाना साजा में अपराध पंजीबद्ध कर 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गयाहै।

Bemetara  गिरफ्तार आरोपियों का नाम

1 निजामुद्दीन पिता रामानुद्दीन
2 रशीद खान पिता बहाल खान
3 मुख्तार पिता रशीद खान
4 अकबर खान पिता रमजान खान
5 अब्दुल खान पिता अकबर खान
6 नवाब खान पिता सेहत्तर खान
7 अयूब खान पिता सरदार खान
8 शफीक पिता पीला मोहम्मद
9 बशीर खान पिता बहाल खान
10 जलील खान पिता मोकमुम
11 जनाब खान पिता निजामुद्दीन
गांव छावनी में तब्दील हो गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU