Beejapur : 19 देवगुड़ी निर्माण किए बिना 56 लाख राशि का किया बंदरबांट : अजय सिंह

Beejapur :

Beejapur :  19 देवगुड़ी निर्माण किए बिना 56 लाख राशि का किया बंदरबांट : अजय सिंह

 

 

Beejapur :  बीजापुर ! पूर्व युवा आयोग के सदस्य अजयसिंह ने बीजापुर विधायक विक्रम मण्डावी की शह पर कलेक्टर , सहायक आयुक्त एवं ठेकेदार पर देवगुड़ी में करोड़ो के भ्रष्टाचार का गम्भीर आरोप लगाया , इस भरस्टाचार को अंजाम देकर ग्राम पंचायतों के हक को छीना गया।

अजयसिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि जांच रिपोर्ट में स्पष्ट आया कि सहायक आयुक्त एंव ठेकेदार ने 3 करोड़ 49 लाख की राशि का भरस्टाचार किया लेकिन जांच के बाद भी सही पाए जाने पर दो करोड़ 92 लाख की वसूली की लेकिन 19 देवगुड़ी के 56 लाख की वसूली नही की गई तो आखिर वो 56 लाख कन्हा गए और देवगुड़ी कन्हा है , बिना देवगुड़ी निर्माण के ठेकेदार ने 56 लाख की राशि विधायक – कलेक्टर ओर सहायक आयुक्त को कमीशन में बांट दी इसलिए वसूली नही हो पाई।

हाईकोर्ट में जल्द करूँगा शिकायत

 

Balkonagar : बालको के माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन प्रशिक्षण से कोरबा में बढ़ी जागरूकता

Beejapur :  मामले को लेकर अजयसिंह द्वारा जल्द हाईकोर्ट में होगा परिवाद दायर , हाईकोर्ट के वकील जल्द बीजापुर आकर स्थिति की जानकारी लेकर करेंगे परिवाद दायर जिले में तीन करोड़ 49 लाख बीस हजार में 117 देवगुड़ी का होना था निर्माण, भरस्टाचार को अंजाम देने के लिये पहले सहायक आयुक्त को निर्माण एजेंसी बनाया गया था जिसपर सहायक आयुक्त एंव ठेकेदार ने मिलकर भारी गड़बड़ी करते हुए फर्जी तरीके से बिना निर्माण के ही देवगुड़ी कि राशि निकाल ली गई थी लेकिन शिकायत के बाद हुई जांच में सही पाए जाने पर ठेकेदार से लगभग दो करोड़ बियानवे लाख की राशि वापस वसूल की गई एंव वापस ग्राम पंचायतों को जांच एजेंसी बनाई गई लेकिन उसके बाद भी 56 लाख की राशि जो कि बिना देवगुड़ी निर्माण के कमीशन में बांट दी गई थी उसकी वसूली नही हो पाई , जिसका खुलासा सूचना अधिकार के तहत मिली जानकारी से हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU