Bathinda Military Station बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग मामले में मैगजीन सहित इंसास राइफल बरामद

Bathinda Military Station बठिंडा ! पंजाब में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर बुधवार तड़के फायरिंग की घटना के मामले में सेना की त्वरित कार्रवाई टीम ने मैगजीन के साथ इंसास रायफल बरामद कर ली है।
https://jandhara24.com/news/152363/flowers-can-be-cultivated-throughout-the-year
अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दो दिन पहले सेना की एक इंसास राइफल 28 कारतूसों के साथ गायब हो गई थी।
Bathinda Military Station सेना के प्रवक्ता ने शाम को बताया कि सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें अब और जानकारी हासिल करने के लिए हथियार का फॉरेंसिक विश्लेषण करेंगी।
SECL Korba : केन्द्रीय चिकित्सालय की टीम द्वारा किया गया 38 ठेका श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण
उन्होंने बताया कि हथियार में कारतूसों की शेष संख्या फोरेंसिक विश्लेषण के बाद ही उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस के साथ संयुक्त जांच जारी है। जांच के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मिलिट्री स्टेशन के अंदर तड़के लगभग 04:35 बजे तोपखाना इकाई में हुई फायरिंग में चार जवान शहीद हो गये थे।
सेना की त्वरित कार्रवाई टीम ने सारे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। किसी भी व्यक्ति को क्षेत्र के अंदर या बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।
घटना अन्य कर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और संपत्ति की क्षति की भी सूचना नहीं मिली है।
सेना के एक अधिकारी ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मीडिया से अफवाहों से बचने और अटकलों से दूर रहने का अनुरोध किया है।