(Bastar University) 14 मार्च से 9 मई तक होंगी बस्तर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं

(Bastar University) 1

(Bastar University) 14 मार्च से 9 मई तक होंगी बस्तर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं

(Bastar University) जगदलपुर। बस्तर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। बस्तर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 14 मार्च से शुरू होगी और करीब 55 दिनों तक चलने के बाद 09 मई को खत्म होंगी।

इससे पहले बस्तर विश्वविद्यालय ने 02 मार्च से परीक्षा शुरू कर अप्रैल महीने के अंत तक परीक्षा खत्म करने का टाइम टेबल बनाया था, लेकिन छात्रों ने इस टाइम टेबल का विरोध करते हुए कुलपति प्रो.मनोज कुमार श्रीवास्तव से कम से कम परीक्षा के समय को10 दिन बढ़ाने की मांग की थी।

(Bastar University) छात्रों की मांग को मानते हुए परीक्षा का समय बढ़ा दिया गया है। समय बढ़ाने का असर अब बीयू के नतीजों और नए शैक्षणिक सत्र पर भी पड़ेगा। यदि सभी काम समय पर पूर्ण नहीं हुए तो नया सत्र देरी से शुरू होगी, पहले ही बस्तर विश्वविद्यालय का कैलेंडर पिछड़ा हुआ है।

(Bastar University) गौरतलब है कि इस बार बस्तर विश्वविद्यालय से करीब 65 हजार से ज्यादा छात्र पर्चे देंगे। इनमें बड़ी संख्या में प्राइवेट परीक्षार्थी हैं। हालांकि पिछली बार से 10 हजार कम है, इधर छात्रों को प्रवेश पत्र परिक्षा के 10 दिन पहले जारी किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU