Bastar News जीवन दीप कर्मचारी कल्याण महासंघ ने बस्तर कमिश्नर को अपनी जायज मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

Bastar News जीवन दीप कर्मचारी कल्याण महासंघ 

Bastar News  दंतेवाड़ा ! छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य जीवन दीप कर्मचारी कल्याण महासंघ द्वारा प्रांतिय आहवान पर अपनी जायज मांग कलेक्टर दर पर वेतन नियमितीकरण के लिए प्रथम चरण आंदोलन के अगले पड़ाव को पार करते हुए, बस्तर कमिश्नर को अवगत करवाते हुए शासन प्रशासन से मांग जल्द पुरा करवाने का निवेदन किया है !

Bastar News  चुंकि वर्षों से कार्यरत तथा कोविड 19 कोरोनावायरस माहामारी के समय में अनियमित जीवन दीप कर्मचारीयों ने अपने अपने परिवार कि परवाह न करते हुए देश और राष्ट्रहित के लिए बहुत ही ज्यादा काम किया है, तो इनकी मांग जायज है, 1500-2500 का वेतन‌ 8-12 घंटे कि डुयूटि के बाद भी इस मंहगाई के दौर में दिया जाना कहां का न्याय है !

Bastar News  बस्तर संभागीय अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया कि हम रात दिन कुछ न‌ देख सेवाएं देते आ रहे हैं, आये दिन अधिकारियों द्वारा निकाल देने जैसे प्रताड़ित को सह कर भी पुरी ईमानदारी निष्ठा के साथ काम करने के बाद भी इतना कम वेतन‌ देना कहां तक सही है, श्रम अधिनियम 1948 के तहत सरकार दर तय करती है, हमे वह दर पर वेतन क्यों नहीं दिया जाता है !

Bastar News  हमारा राज्य छत्तीसगढ़ और यहां के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी हमारी आवाज सून लिजिए देश बदलने से पहले यहां रहने वाले अनियमित जीवन दीप कर्मचारीयों कि मांग पूरा कर दिजिए बस इतना सा विनती करते हैं, छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य जीवन दीप कर्मचारी कल्याण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुरे प्रदेश कि द्वारा शासन प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों के लिए हम सभी अनियमित जीवन दीप कर्मचारी हमेशा तैयार रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU