Bastar is a unique identity सांस्कृतिक विविधता एवं सामाजिक समरसता की अनूठी पहचान है बस्तर

Bastar is a unique identity

Bastar is a unique identity बस्तर में बसता है भारत – चंदन कुमार

Bastar is a unique identity
Bastar is a unique identity सांस्कृतिक विविधता एवं सामाजिक समरसता की अनूठी पहचान है बस्तर

Bastar is a unique identity जगदलपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा है कि देश के विभिन्न प्रांतों के लोग बस्तर में निवास करते हैं। सांस्कृतिक विविधता एवं सामाजिक समरसता इसकी अनूठी पहचान है।इसलिए यह कहा जा सकता है कि भारत बस्तर में बसता है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-
Bastar is a unique identity उन्होंने आगे कहा कि इतना ही नहीं बस्तर की भौगोलिक स्थिति ऐसी है की विकास की दीर्घकालीक योजनाओं को अब और अधिक टाला नहीं जाना चाहिए । श्री कुमार विगत 8 सितंबर को आंचलिक समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान को दिए गए सौजन्य भेंट कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध जनों को संबोधित कर रहे थे।

Bastar is a unique identity ज्ञात हो कि श्री कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के अधिकारी हैं। बस्तर के पूर्व वे बतौर कलेक्टर सुकमा और कांकेर जिले में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Bastar is a unique identity उपस्थित प्रबुद्ध जनों के प्रश्नों के उत्तर में उन्होंने बताया कि संभागीय मुख्यालय जगदलपुर को उत्तर भारत से रेल सेवा द्वारा जोड़ने का कार्य काफी महत्वपूर्ण हैं। दल्लीराजहरा से अंतागढ़ के बीच रेलगाडी चलने लगी है। अब जगदलपुर से रेल पटरी के निर्माण की योजना को प्रारंभ करने के लिए शीघ्र टेंडर करवाए जाएंगे।

Bastar is a unique identity
Bastar is a unique identity सांस्कृतिक विविधता एवं सामाजिक समरसता की अनूठी पहचान है बस्तर

Bastar is a unique identity इस हेतु रेलवे के अधिकारियों से चर्चा चल रही है। नगरनार स्टील प्लांट के संबंध में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा की अगले वर्ष तक इसके चालू होने की संभावना है। स्टील प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार मिले इस हेतु कंपनी ने प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन छत्तीसगढ़ के स्तर पर करवाना शुरू कर दिया है।

Bastar is a unique identity इस परीक्षा में स्थानीय मुद्दों से जुड़े सवालों को ज्यादा तरजीह दिया गया है ताकि भर्ती में स्थानीय बेरोजगारों को अवसर प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी होने के कारण केवल स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एनएमडीसी को बाध्य नहीं किया जा सकता।

Bastar is a unique identity बस्तर की विशिष्ट आदिवासी संस्कृति और यहां के धरोहरों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि दो बड़े महानगर रायपुर और विशाखापट्टनम के बीच बस्तर समान दूरी पर बसा हुआ है। इसलिए महानगरीय स्तर वाली योजनाओं को भी वे लागू कराने के पक्ष में हैं। बोधघाट जल विद्युत परियोजना के बारे में उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि यह बेहद संवेदनशील मुद्दा है। इस पर प्रशासन और सरकार से पहले सिविल सोसाइटी को निर्णय लेना चाहिए।

Raipur Jewelers Latest News Today नए शोरूम के साथ अनौपचंद तिलोकचंद आपके लिए लेकर आ रहा हैं नई वैरायटी के शानदार ज्वेलरी , आप भी न करें देरी..

उन्होंने समाचार पत्र संग्रहालय में रखे हुए पुराने समाचार पत्रों के साथ-साथ कई दस्तावेजों का अवलोकन भी किया। समाचार पत्र संग्रहालय के स्थापना के प्रयासों कि उन्होंने सराहना की। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार तिवारी द्वारा समाचार पत्र संग्रहालय की भावी योजनाओं पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया।

आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष  सुषमा तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी और नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU