Goncha Feast गोंचा पर्व में एक परिवार के द्वारा 31 वर्षों से किया जा रहा है अंखड रामायण

Goncha Feast

Goncha Feast 05 जुलाई को बस्तर गोंचा महापर्व में हेरापंचमी पूजा विधान संपन्न होगा

Goncha Feast जगदलपुर । बस्तर गोंचा पर्व में भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा व बलभद्र स्वामी के गुंडिचा मंदिर-सिरहसार भवन में विराजित होने के बाद भगवान के दर्शन और पूजन के लिए सैकड़ों श्रद्धालु रोजाना पहुंच रहे हैं।

Goncha Feast आज सुबह गुंडिचा मंदिर-सिरहसार भवन में रामचरितमानस का अखंड पाठ शुरू किया गया, 5 जुलाई को इसका परायण किया जाएगा।

Goncha Feast 360 घर आरण्यक ब्राहम्ण समाज के वरिष्ठ सदस्य बनमाली पानीग्राही के परिवार के द्वारा अनवरत विगत 31 वर्षों से अंखड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है।

Goncha Feast गोंचा महापर्व के चौथे दिन दर्जन भर से अधिक लोगों ने सत्यनारायण कथा श्रृवण किया। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बस्तर गोंचा पर्व के चौथे दिन गुंडिचा मंदिर-सिरहसार भवन में अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ  गणेश पूजन के साथ प्रारंभ किया गया। आज सुबह आठ बजे शुरूहुआ संगीतमय रामायण पाठ 24 घंटे तक चलेगा।

also read : public विकास और जनता की जिंदगी को बदलने की मेरे मन में तड़प: शिवराज

Goncha Feast बनमाली पानीग्राही ने बताया कि भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा व बलभद्र स्वामी की कृपा से अनवरत 31 वर्षोंसे बस्तर गोंचा पर्व में 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के आशिर्वाद से मेरे परिवार के माध्यम से गुंडिचामंदिर-सिरहसार भवन मेंआयोजित किया जा रहा है।

आषाढ़ शुक्ल षष्ठी तिथि में 05 जुलाई मंगलवार को बस्तर गोंचा महापर्व के नियत कार्यक्रम के अनुसार हेरापंचमी पूजा विधान संपन्न की जाएगी।महालक्ष्मी की दो डोलियां श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर से निकाली जाएगी।

एक डोली पहले निकलकर बसतर महाराजा के राजमहल, राजगुरू परिवार व कुंवर परिवार की ओर से होते हुए सिरहासार चौक पंहुचने के बाद दूसरी डोली श्रीश्री जगन्नाथ मंदिर से निकलकर माता महालक्ष्मी की दो डोलियां रथ परिक्रमा स्थल से होते हुए गुंडिचा मंदिर-सिरहासार भवन पंहुचेगी जहां माता लक्ष्मी-भगवान जगन्नाथ के मध्य संवाद होगा।

also read : https://jandhara24.com/news/104841/seeing-the-poster-of-arrestleenamanimekalai-kali-people-made-this-demand-on-social-media/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU