public विकास और जनता की जिंदगी को बदलने की मेरे मन में तड़प: शिवराज

public

public विकास की गंगा बहाएंगे


public इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि मेरे मन में प्रदेश के विकास और जनता की जिंदगी को बदलने की मन में तड़प है।

public मुख्यमंत्री चौहान यहां भाजपा के महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सेवा का भाव ही मुझे कार्य करने की शक्ति देता है।

public उन्होंने कहा कि 21 हजार करोड़ रुपये से हम मिशन नगदरोय में बेहतरीन सड़कें बनायेंगे, आधारभूत ढांचों का विकास होगा और शुद्ध पेयजल घर-घर पहुंचायेंगे।

also read: congress विधायक शकुंतला साहू के अथक प्रयासों से बरसों पुराना सपना पूरा

public भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबके लिए है, लेकिन उनके लिए सबसे पहले है, जो सबसे पीछे हैं, सबसे नीचे हैं, सबसे कमजोर हैं। हर गरीब का कल्याण हमारी प्राथमिकता है।

public मुख्यमंत्री चौहान ने कहा मध्यप्रदेश की धरती पर रहने वाले हर गरीब के अपने मकान का सपना साकार होगा। बड़ी अट्टालिका न सही,लेकिन छोटा-सा मकान अवश्य होगा। रहने की जमीन की भूमि का पट्टा देकर उसे मालिक बनायेंगे और आवास योजना में घर बनाने के लिए राशि भी प्रदान की जायेगी।

also read : https://jandhara24.com/news/104841/seeing-the-poster-of-arrestleenamanimekalai-kali-people-made-this-demand-on-social-media/

public उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमारे शहरों का संपूर्ण विकास हो सके, इसके लिए भाजपा के महापौर एवं पार्षद प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये, ताकि विकास और जनकल्याण के काम सुचारू रूप से होते रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU