Bastar Fighters : थाना कुआकोण्डा क्षेत्र से एक खतरनाक माओवादी गिरफ्तार, देखिये VIDEO

Bastar Fighters :

Bastar Fighters :  थाना कुआकोण्डा क्षेत्र से एखतरनाक माओवादी गिरफ्तार

Bastar Fighters :  दंतेवाड़ा ! पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर सुन्दरराज पी,उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कष्यप दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षकसीआरपीएफ दन्तेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया,के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय , कमाडेण्ट सुरेन्द्र सिंह 231 वीं बटालियन सीआरपीएफ, द्वितीय कमान अधिकारी मुनीष कुमार 231 वीं बटालियन सीआरपीएफ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राम कुमार बर्मन, के निर्देषानुसार जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् दिनांक 26.09.2023 के दरिम्यानी रात्रि यूआईसी 231 वीं वाहिनी सीआरपीएफ की आसूचना पर जिला दन्तेवाड़ा से डीआरजी, बस्तर फाईटर्स, मुख्यालय 231 वीं बटालियन क्यूएटी टीम एवं थाना कुआकोण्डा का संयुक्त बल ग्राम फुलपाड़ कोयलानपारा एवं डोमारपारा के जंगल/पहाड़ी की ओर नक्सल गश्त, सर्चिंग हेतु रवाना हुये थे कि नक्सल गश्त, सर्चिंग के दौरान ग्राम फुलपाड़ डोमारपारा के जंगल/पहाड़ी में पुलिस पार्टी को देखकर 01 संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगा। जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।

Dantewada Big News : मुख्यमंत्री बघेल गांधी परिवार के मुनीम की तरह कर रहे कार्य

 

Bastar Fighters :  पकडे गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम लिंगा लेकाम पिता स्व0 देवा लेकाम उम्र लगभग 24 वर्ष जाति माड़िया निवासी फुलपाड़ डोमारपारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा फुलपाड़ सीएनएम सदस्य के पद पर कार्य करना बताया। उपरोक्त माओवादी के विरूद्ध थाना कुआकोण्डा में अप. क्र.-23/2016 धारा 147, 148, 149, 456, 365, 346, 386, 307 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट पूर्व से पंजीबद्ध होने से उक्त माओवादी को आज दिनांक 27.09.2023 को विधिवत रूप से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU