Balrampur News : आगामी चुनाव के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था….

Balrampur News : आगामी चुनाव के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था....

Balrampur News : आगामी चुनाव के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था….

 

 बलरामपुर
आगामी चुनाव के मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था।

Balrampur News : साल 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए बलरामपुर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजार किए गए हैं तीन राज्यों से लगने वाले बलरामपुर जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया है।बलरामपुर जिले से झारखंड, यूपी और एमपी की सीमा लगती है और इसका क्षेत्रफल लगभग 285 किलोमीटर है। कलेक्टर एवं एसपी ने इस पर आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

Raipur Chhattisgarh : सड़क दुर्घटना अन्वेषण तथा क्षतिपूर्ति के लिए बीमा कंपनी एवं पुलिस अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Balrampur News : बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से झारखंड की सीमा,धनवार से यूपी की सीमा और तुंगवां से एमपी की सीमा लगती है।यहां तो पहले से पुलिस का मंडी,खनिज,फारेस्ट का जांच नाका लगा हुआ है चुनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल लगा दिया गया है और गजेस्टेड अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

समय समय पर एसपी एवं कलेक्टर खुद सीमाओं पर वाहनों की जांच कर रहे हैं ताकि अवैध कारोबार पर रोक लग सके।इन तीनो जांच नाका पर दो बार प्रशिक्षण के बाद एसएसटी की टीम की ड्यूटी लगाई गई है,जो सभी वाहनों की अलग से जांच कर रही है।एसपी ने कहा कि यही कारण है

https://jandharaasian.com/amrita-barle-passes-away/

कि पुलिस को लगातार सफलता भी मिली है,इसमे रायगढ़ का एक्सिस बैंक डकैती,नारकोटिक्स का मामला एवं अन्य कार्रवाई शामिल हैं।वहीं कलेक्टर ने कहा कि सीमाओं को पूरी तरह से सील करते हुए पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार एसएसटी की सुरक्षा दोगुनी कर दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU