Balodabazar SP के निर्देश पर पुलिस चला रही नशामुक्ति जागरूकता अभियान

Balodabazar

Balodabazar SP चौकी बया थाना राजादेवरी के तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान के तहत चलाया गया अभियान 

Balodabazar SP बलौदाबाजार ! समाज को नशा मुक्त करने के उद्वेश्य से पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार जिला बल बलौदाबाजार भाटापारा पुलिस की ओर से नशा मुक्त पखवाडा अभियान की शुरू किया गया है वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देशन में आज उक्त अभियान के तहत चौकी बया थाना राजादेवरी अंतर्गत ग्राम बया में थाना प्रभारी राजादेवरी एवं चौकी प्रभारी बया द्वारा आमजनो को आमंत्रित कर नशा से हो रहे दुष्प्रभाव को बताया और नशे जैसी सामाजिक बुराई से दुर रहने प्रेरित किया गया साथ ही समाज में नशा जैसे कार्यो एवं परंपरा को बदलकर नशा मुक्त रहने के फायदे के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि नशा शरीर के साथ मस्तिष्क पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालता है जिससे लोगो को नशे की लत लग जाती है !

Balodabazar SP  नशे की लत लगना आसान है और छोडना कठिन कार्य है इसलिए पुलिस विभाग के तरफ से नशे की मुक्ति का अभियान लगातार जारी है चुंकि यह एक सामाजिक बुराई है इसे जनजागरूता से ही दुर किया जा सकता है अत: सभी लोग इसमें पुलिस का सहयोग करने की अपील करते नशे के कारण हो रहे एक्सीडेट , घर में कलह , गरीबी एवं सामाजिक विघटन , गंभीर बीमारी एवं समाज में निरादर की भावना से लोग देखते है इसलिए नशे से दुर रहने की अपील करते सभी लोग पुलिस का सहयोग कर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की ताकि आने वाला समाज नशा मुक्त रहे और हमारा गांव नशा मुक्ती की ओर बढे कार्यक्रम में ग्राम बया के लोगो ने बढचढ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में निरीक्षक श्री आर एस ठाकुर थाना प्रभारी राजादेवरि सहायक उपनिरीक्षक डी एन माथुर, सरपंच ग्राम पंचायत बया श्री मनीराम जी श्री गौतम साहू जी ,बिहारी भोई जी लक्षण बरिहा, रंजीत पंडा, श्रीपति बरिहा , हेमंत प्रधान, अंजोर राम भोई, एवं वरिष्ठ गणमान नागरिक सम्मिलत रहे । *

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU