(Balodabazar News Today) संयंत्र खुलने को लेकर ग्रामीणों ने जनसुनवाई में किया जमकर विरोध,देखिये Video

(Balodabazar News Today) मेसर्स लाला पाइप्स एंड प्राइवेट लिमिटेड सयंत्र का जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध

(Balodabazar News Today) बलौदाबाजार। जिले के सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पौंसरी में मेसर्स लाला पाइप्स एंड प्राइवेट लिमिटेड सयंत्र के लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण सरंक्षण मंडल द्वारा आयोजित जनसुनवाई ग्रामीणों के भारी विरोध के बीच सम्पन्न हुआ।

जनसुनवाई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। मेसर्स लाला पाइप्स एंड प्राइवेट लिमिटेड सयंत्र का छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग, नवजवानों और महिलाओं समेत पूरे ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में संयंत्र खुलने को लेकर जमकर विरोध किया।

पर्यावरणीय जनसुनवाई अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता के मौजूदगी में हुआ इस दौरान पूरे पौंसरी गांव के लोगो ने संयंत्र न खुलने की बात कहा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में एनओसी रद्द होने के बाद भी जनसुनवाई आयोजित की गई है, जनसुनवाई का विगत 1 माह से विरोध किया जा रहा था लेकिन उसके बाद भी आज जनसुनवाई का आयोजित किया गया।

(Balodabazar News Today) लोगो ने बताया कि कंपनी अगर खुलती है तो पर्यावरण पूरा दूषित होगा, जिससे न खेती होगी और आने वाले बच्चो का भविष्य खतरे में आ जायेगा। खेती करके हम जीवन व्यापन करते है हमे संयंत्र खुलने से कोई फायदा नहीं होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU