Balodabazar News : ड्यूटी के दौरान कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने वाले 02 आरक्षकों को एसपी ने किया लाइन अटैच, जांच का दिया आदेश

Balodabazar News : ड्यूटी के दौरान कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने वाले 02 आरक्षकों को एसपी ने किया लाइन अटैच, जांच का दिया आदेश

Balodabazar News : ड्यूटी के दौरान कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने वाले 02 आरक्षकों को एसपी ने किया लाइन अटैच, जांच का दिया आदेश

 

बलौदाबाजार

जेल दाखिल करते समय आरोपी के फरार हो जाने का है, मामला

Balodabazar News : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जेल दाखिल के पूर्व आरोपी के फरार हो जाने के मामले मे ड्यूटी में तैनात दो आरक्षको को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए लाईन अटैच कर जांच का आदेश जारी किया है वही एक पुलिस की टीम बना आरोपी को पकड़ शीध्र जेल दाखिल करने की बात कही है।

https://jandhara24.com/news/152683/deepika-padukone-trolled-again/

Balodabazar News : पूरा मामला भाटापारा ग्रामीण थाना के अपराध क्र. 199/2023 धारा 363,366,376 भादवि एवं 04,06 पास्को एक्ट के आरोपी आशुतोष उर्फ सोनू निषाद निवासी संत माता कर्मा वार्ड भाटापारा को गिरफ्तार कर माननीय अपर सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) भाटापारा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिसमें माननीय

न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल दाखिल करने के आदेश होने उपरांत थाना भाटापारा ग्रामीण से आरक्षक क्र. 298 प्रदीप सप्रे एवं आरक्षक क्र. 677 धन्नू सिरसो के माध्यम से सुरक्षार्थ आरोपी को उप जेल बलौदाबाजार, जेल दाखिल करने रवाना किया गया था। जेल दाखिल करते समय प्रकरण का आरोपी सोनू और आशुतोष निषाद उक्त दोनों

आरक्षकों को चकमा देकर फरार हो गया। कि प्रकरण में उक्त दोनों आरक्षकों के द्वारा कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही प्रदर्शित किया गया, जिसके कारण उक्त प्रकरण का आरोपी फरार हो गया।

Chennai Super Kings : आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय दीपक कुमार झा, द्वारा आदेश जारी कर कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही प्रदर्शित करने के लिए आरक्षक क्र. 298 प्रदीप सप्रे एवं आरक्षक क्र. 677 धन्नू सिरसो को थाना भाटापारा ग्रामीण से तत्काल रक्षित केंद्र बलौदाबाजार संबद्ध किया गया है। सांथ ही उल्लेखित तथ्य एवं प्रकरण की जांच हेतु श्री अनूप वाजपेई

उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार को जांच अधिकारी नियुक्त कर संपूर्ण प्रकरण की 07 दिवस के भीतर जांच कर, प्राथमिक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित भी किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU