Balodabazar latest news परेशान किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अंतर की राशि दिलाने की  मांग

Balodabazar latest news

Balodabazar latest news परेशान किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अंतर की राशि दिलाने की  मांग

 

Balodabazar latest news बलौदाबाजार !   जिले के कसडोल, पलारी, ओडा़न देवसुन्द्रा, छेरकापुर के अधिकांश किसानों के खाते में अंतर की राशि का भुगतान नही आने से वे परेशान है। ये वे किसान है जिन्होंने दुधाधारी मठ ट्स्ट या फिर स्कूल या कालेज की खेत रेगहा बटाई मे लेकर धान बोवाई कर सोसायटी में बेचे थे और जिनका भुगतान उन्हें मिल चुका है पर अंतर की राशि नहीं मिली है जिसको लेकर वे आज कलेक्टर से मिले और अंतर की राशि दिलाने निवेदन किया। पर कलेक्टर ने शासन के नियमों का हवाला देकर कहा कि शासन से यदि आदेश जारी होता है तो निश्चित ही आपके खाते में पैसा आ जायेगा।

किसानों का कहना है कि जब धान बेचे तो उसकी रकम किसानों के खाते में आ गया है पर अब जब अंतर की राशि का भुगतान की बारी आई तो नियमों का हवाला दिया जा रहा है जबकि पूर्व सरकार में हमें बोनस की राशि का भी भुगतान हुआ था फिर यह तो धान बिक्री की रकम है यह उनका हक है और मिलना चाहिए।

 

 

Balodabazar latest news कलेक्टर के एल चौहान ने बताया कि यह फैसला शासन स्तर का है रेगहा, कुता,बटाई या किराये की खेती का भुगतान नही होता है। किसानों ने आज भुगतान करने आवेदन किया है जिसको राज्य शासन को भेजा जायेगा और उसके बाद जैसा निर्देश प्राप्त होता है आगे काम किया जायेगा।

बता दे कि इस तरह दुधाधारी मठ के अन्तर्गत सैकड़ों किसान है इसके अलावा विभिन्न स्कूल भी है जिनकी जमीन भी किसान किराये पर लेते हैं और धान बोते है और धान की कीमत भी उन्ही के खाते में आती है पर इस बार नहीं आने से किसान परेशान है। देखना अब यह होगा कि किसानों को कब तक अंतर की राशि का भुगतान हो पाता है और सरकार क्या निर्णय लेती है।

 

 

Saraipali Latest News विहिप व बजरंग दल सदस्यों ने 23 गौवंशो को तस्करों समेत पकड़ा

किसानों का कहना था कि अभी तक ऐसा नियम नहीं था और हम बडे़ खुश थे कि सरकार 3100 रूपये की दर से धान खरीद कर भुगतान कर रही है पर हमें नहीं मिला है जिससे हमें नुकसान उठाना पड़ रहा है शासन इस पर शीघ्र निर्णय ले और हमारे धान की अंतर की राशि हमें प्रदान करे। ग्राम ओडा़न पलारी से आये किसानों में विजय कोशले, नरेन्द्र बघेल, रूपये घृत लहरे, छेदन बंजारे, मन्नू यादव, नुरेन्द्र वर्मा, जल्लीकट्टू साहू रेशम साहू उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU