Balodabazar Crime : नशे के विरोध साइबर सेल एवं कोतवाली पुलिस टीम का ताबड़तोड़ अभियान

Balodabazar Crime :

Balodabazar Crime : लक्ज़री कर से 30 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब किया गया जप्त

Balodabazar Crime :  बलौदाबाजार ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार हरीश कुमार यादव एवं अभिषेक सिंह के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 10.09.2023 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि दिनांक 10-11.09.2023 की दरम्यानी रात में एक बड़ा एवं शातिर शराब तस्कर लग्जरी कार के माध्यम से बलौदाबाजार होते हुए भारी मात्रा में मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब की तस्करी करने वाला हैं। साथ ही सूचना में यह भी बात पता चली कि यह शराब तस्कर बहुत ही तेज गति से वाहन चालन करते हुए भागते हैं, जिससे इसे पकड़ पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

Balodabazar Crime उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार हरीश कुमार यादव के नेतृत्व में साइबर सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम में शामिल प्रधान आरक्षक नरेश खूंटे, अंजोर मांझी, देवेंद्र देवांगन आरक्षक अजय यादव, हेमंत नायक, गोपाल पाल, टीकाराम साहू द्वारा सकरी बाईपास तालाब मोड़ के पास नाकाबंदी किया गया।

पुलिस टीम द्वारा इन तस्करों की चालाकी से वाकिफ होते हुए सुरक्षा पूर्वक सकरी बाईपास के पास नाकाबंदी किया गया। इस दौरान पुलिस टीम को बहुत तेज रफ्तार से एक काला रंग की सेन्ट्रो कर सामने आती दिखी। पुलिस टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार को रोका गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा सावधानीपूर्वक कार को घेरकर शराब तस्करों को तत्काल अभिरक्षा में लिया गया।

कार की चालक सीट में बैठा व्यक्ति ने अपना नाम परषोत्तम बंजारे निवासी ग्राम सुढेली बताया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा सेन्ट्रो कार क्र. MH20 Z3958 को अपने कब्जे में लेकर सुक्ष्मतापूर्वक कार का निरीक्षण किया गया, जिसमें पुलिस टीम को कार में कुल 30 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक में 50 पाव कुल 270 बल्क लीटर मिला, जिसे कार सहित विधिवत जप्त किया गया है। जप्त शराब का बाजार मूल्य ₹2,30,000 है। पुलिस द्वारा कार के माध्यम से शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को धारा 34(02),36 आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Bhatapara politics : चुनाव देख कुंभकर्णी नींद से जागे भाजपा पार्षद : सुशील शर्मा

आरोपी- परषोत्तम बंजारे पिता तोताराम बंजारे उम्र 25 साल निवासी ग्राम सुढेली थाना सिटी कोतवाली

जप्ती का विवरण
01. सेन्ट्रो कार क्र. MH20 Z3958
02. कुल 30 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक में 50 पाव कुल 270 बल्क लीटर
03. शराब का कुल कीमत मूल्य ₹2,30,000

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU