Baloda bazar News : भगवान राम कल्पना नहीं वरन एक आज्ञाकारी आदर्श पुत्र, राजा,चरित्रवान पति, सभी गुण मौजूद है जिसकी वजह से मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये…ईशान वैष्णव

baloda bazar News : भगवान राम कल्पना नहीं वरन एक आज्ञाकारी आदर्श पुत्र, राजा,चरित्रवान पति, सभी गुण मौजूद है जिसकी वजह से मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये...ईशान वैष्णव

baloda bazar News : भगवान राम कल्पना नहीं वरन एक आज्ञाकारी आदर्श पुत्र, राजा,चरित्रवान पति, सभी गुण मौजूद है जिसकी वजह से मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये…ईशान वैष्णव

बलौदाबाजार
Baloda bazar News : भगवान राम कल्पना नहीं वरन एक आज्ञाकारी आदर्श पुत्र, राजा,चरित्रवान पति, सभी गुण मौजूद है जिसकी वजह से मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये — ईशान वैष्णवभगवान राम कल्पना नहीं वरन एक आज्ञाकारी आदर्श पुत्र, राजा,चरित्रवान पति, सभी गुण मौजूद है

https://jandhara24.com/news/160107/guyana-school-hostel-fire/

Baloda bazar News : जिसकी वजह से मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये — ईशानवैष्णवबलौदाबाजार जनपद पंचायत द्वारा विकासखंड स्तरीय एक दिवसीय रामायण प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम परसाभदेर मे किया गया। प्रतियोगिता में विकासखंड से लगभग 12

Baloda bazar News : भगवान राम कल्पना नहीं वरन एक आज्ञाकारी आदर्श पुत्र, राजा,चरित्रवान पति, सभी गुण मौजूद है जिसकी वजह से मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये — ईशान वैष्णवरामायण टोलियों ने भाग लेकर भगवान राम की गाथा सुनाई। रामायण प्रतियोगिता का शुभारंभ भगवान राम व उनके भक्त हनुमान की आराधना से हुई। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश वर्मा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ग्राम सरपंच सहित जनप्रतिनिधि

Latest Bank Recruitment 2023 : बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आपके लिए कौन सा पोस्ट रहेगा परफेक्ट यहा देखे पूरी डिटेल

उपस्थित थे। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम कल्पना मात्र नहीं है वरन जीवंत है उनके अंदर एक चरित्रवान आज्ञाकारी पुत्र, राजा, पति, पिता सभी गुण मौजुद थे जिसकी वजह से मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाये और हमे उनके चरित्र का अनुशरण कर अपने जीवन को सार्थक करना

चाहिए। उनके जीवन में कठिनाई आई पर उन्होंने अपने चरित्र को बनाये रखा। जिसकी वजह से आज घर घर मे उनका गुणगान होता है। और इसी बात को लेकर तुलसीदास जी ने रामचरित मानस की रचना की। जिसमें भगवान राम के आदर्श चरित्र कर्तव्य सब समाहित है।

हम सबको उनका अनुशरण करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम वासी पंचगण व पंचायत सचिव जनपद के अधिकारी कर्मचारी मौजुद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU