Baloda Bazar News : 5 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को किया गया गिरफ्तार दो फरार, 190 किलो गांजा व तीन लक्जरी कार भी जप्त…वीडियो

Baloda Bazar News

Baloda Bazar News

 

Baloda Bazar News :बलौदाबाजार : गिधौरी पुलिस की गांजा तस्करों पर तदो दिनों से लगातार कार्यवाही जारी 05 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को किया गया गिरफ्तार दो फरार 19 लाख रूपये से अधिक कीमत की 190 किलो गांजा व तीन लक्जरी कार जप्त

CG Corona Update : प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 111….24 घंटे में मिले इतने नए मरीज

Baloda Bazar News :गिधौरी पुलिस के सुस्त रवैये से गांजा तस्कर बेलगाम हो गये थे और लगातार इस क्षेत्र से तस्करी कर रहे थे । गांजा तस्कर बेखौफ इस मार्ग का सुरक्षित कारीडोर के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा को उनके विशेष सूत्रों ने सूचना दी कि बड़ी मात्रा में गांजा सप्लाई होने वाला है

जिसके बाद गिधौरी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया कि हर हाल में इन्हें पकड़ना है जिसके बाद गिधौरीपुलिस हरकत में आई और पहले दिन रात्रि में कार्यवाही करते हुए 9 लाख रूपये के 89 किलो गांजा एवं एक कार जप्त किया यहाँ गांजा तस्कर फरार हो गये।

https://jandharaasian.com/sachin-pilot/

दुसरे दिन पुनः सुचना मिलने पर पुनः पुलिस टीम ने दो लक्जरी कारों को चेक किया जिसमें 101 किलो गांजा मिला जिसकी कीमत 10 लाख रूपये बताई जा रही है और पांच अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

आरोपियों के नाम
01. भूपेंद्र सिंह राजपूत पिता दिलीप सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी पिपरिया इतवारा बाजार विनोबा वार्ड थाना पिपरिया जिला नर्मदा पुर होशंगाबाद मध्यप्रदेश
02. पोषण सिंह पिता परमोधी सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पिपरौडी जैतहरी अपना जैतहरी जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश

03. राघवेंद्र बसोड पिता फुलझर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम पोडा तिगड्डा थाना गाडावारा जिला नरसिंहपुर मध्य प्रदेश
04. दाशरथी मिहिर पिता गंगाराम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम जमला थाना पदमपुर जिला बरगढ़ उड़ीसा

05. सरोज साहू उर्फ़ लाला साहू पिता चंद्रबली उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पथरौड़ी थाना कोतमा जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश
देखना यह होगा कि गिधौरी पुलिस इन गांजा तस्करों पर लगातार कार्यवाही करती है या इन तीन कार्यवाही के बाद शांत बैठ जाती है बताया जाता है कि इस क्षेत्र में गांजा के

साथ शराब और अन्य मादक पदार्थों की भी तस्करी होती है। गिधौरी छोटे छोटे कोचियों पर कार्यवाही तो करती है पर बडे़ तस्कर पर कार्यवाही नहीं करती दिखाई देती है।

देखना अब यह होगा कि नयी सरकार बनने के बाद जहाँ मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों ने साफ तौर पर कहा कि कि छत्तीसगढ़ राज्य में अवैध नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी । उसी कड़ी में यह पहली बड़ी कार्यवाही गिधौरी पुलिस ने किया है और पांच अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU